उत्तर प्रदेश

Banaras-Agra Vande Bharat semi high speed train will stop at Etawah | बनारस-आगरा वंदेभारत सेमी हाईस्पीड ट्रेन का इटावा ठहराव: पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, रेलवे बोर्ड ने DRM से संचालन की तैयारियों का मांगा सुझाव – Etawah News

देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। रेलवे बोर्ड ने वाराणसी से आगरा कैंट तक इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन के संचालन की योजना तैयार की है। इस योजना के तहत इटावा जंक्शन पर भी ट्रेन का ठहराव होगा, जिससे जिलेवासिय

.

इस ट्रेन के संचालन से न केवल इटावा जिले के लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि चंबल क्षेत्र और विश्वस्तरीय इटावा सफारी पार्क के पर्यटन को भी नई ऊंचाई मिलेगी। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चला, तो 550 किलोमीटर की यह दूरी मात्र 7 घंटे में तय की जा सकेगी।

रेलवे बोर्ड ने मांगी डीआरएम आगरा से रिपोर्ट

रेलवे बोर्ड ने आगरा डीआरएम से ट्रेन संचालन की तैयारी और स्टेशनों पर ठहराव को लेकर रिपोर्ट मांगी है। बनारस और आगरा के बीच चार प्रमुख स्टेशनों—टूंडला, इटावा, कानपुर और प्रयागराज—पर स्टॉपेज का प्रस्ताव भेजा गया है। डीआरएम आगरा और उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल की तैयारी के बाद रेलवे बोर्ड को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

वाराणसी से आगरा ट्रेन का टाइमिंग प्रस्तावित

प्रस्ताव के अनुसार, ट्रेन वाराणसी से दोपहर 3:20 बजे चलेगी, और रात 10:20 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। रास्ते में प्रयागराज, कानपुर, इटावा और टूंडला पर इसका ठहराव होगा। वापसी में आगरा कैंट से सुबह 6 बजे प्रस्थान कर यह ट्रेन दोपहर 1 बजे वाराणसी पहुंचेगी। शुक्रवार को इसका संचालन नहीं होगा, क्योंकि उस दिन मेंटेनेंस का काम होगा।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

इस ट्रेन के शुरू होने से इटावा, चंबल घाटी और सफारी पार्क जैसी जगहों के लिए देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। ट्रेन से न केवल पर्यटन को रफ्तार मिलेगी, बल्कि स्थानीय व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

सीपीआरओ का बयान

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि “रेलवे बोर्ड की ओर से डीआरएम आगरा से वंदे भारत सेमी हाईस्पीड ट्रेन संचालन के लिए तैयारी की जानकारी मांगी गई है। डीआरएम की रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा।”

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button