उत्तर प्रदेश

5 lakh devotees set out in Gonda carrying water in Kanwad | गोंडा में कांवड़ में जल भरकर निकले 5 लाख श्रद्धालु: 4 ASP, 16 CO और 400 सब इंस्पेक्टर रहे तैनात, कड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था – Gonda News

प्रदेश के सबसे बड़े कजरी तीज उत्सव की धूम गोंडा जिले में सरयू नदी घाट पर छाई हुई है। अब तक 5 लाख श्रद्धालु अपनी कांवड़ में जल लेकर बाबा पृथ्वीनाथ और बाबा दुःख हरणनाथ मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए रवाना हो चुके हैं। इसके साथ ही लाखों श्रद्धालु सरयू घाट प

.

चार एडिशनल एसपी, 16 डिप्टी एसपी, 400 सब-इंस्पेक्टर और 29 थाना अध्यक्षों के साथ करीब 2000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से सरयू घाट पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पीएसी और फ्लड यूनिट की टीमों को तैनात किया गया है। सभी कांवड़ मार्गों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। साथ ही, मुस्लिम समाज के लोग जगह-जगह कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे हैं।

रात से शुरू होगा जलाभिषेक, 10 लाख श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़

करीब 10 लाख श्रद्धालु देर रात से जिले के प्रमुख शिवालयों—बाबा पृथ्वीनाथ, बाबा दुःख हरणनाथ, बाबा करोहा नाथ, और बाबा बालेश्वर नाथ—में जलाभिषेक करेंगे। अयोध्या से 5 लाख कांवड़िए पैदल यात्रा करके इन मंदिरों में पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। बाबा दुःख हरणनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष बैरिकेडिंग की गई है और सड़कों पर मैट बिछाए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

डीआईजी ने की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा

डीआईजी देवी पाटन रेंज, अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कजरी तीज का यह उत्सव हर साल गोंडा में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। गोरखपुर जोन और देवी पाटन रेंज के विभिन्न जिलों से पुलिस बल की तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरों से कांवड़ मार्गों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी समुदायों के लोग मिल-जुलकर कांवड़ियों का स्वागत कर रहे हैं, जो गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है।

एसडीएम कर्नलगंज का दावा: अब तक 3 लाख श्रद्धालु ले चुके जल

कर्नलगंज एसडीएम भरत भार्गव ने बताया कि अब तक 3 लाख श्रद्धालु सरयू घाट से जल लेकर बाबा दुःख हरणनाथ और बाबा पृथ्वीनाथ मंदिरों की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। प्रशासन ने सरयू घाट पर सैकड़ों सफाई कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई है, जिससे घाट पर सफाई व्यवस्था बनी रहे। एसडीएम तरबगंज विशाल कुमार भी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

देखें तस्वीरें…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button