उत्तर प्रदेश

44 thousand transferred from PhonePe after stealing mobile | मोबाइल चोरी कर फोन-पे से ट्रांसफर 44 हजार: दूसरा सिम निकलवाने गए तब हुई जानकारी, जांच में जुटी पुलिस – Lucknow News

लखनऊ के आशियाना इलाके के बंगला बाजार में बुजुर्ग का मोबाइल चोरी करके फोनपे से हजारों रुपए ट्रांसफर लिए। बुजुर्ग बाजार सब्जी लेने गए थे। इस दौरान किसी ने उनकी जेब से मोबाइल निकाल लिया। वो फोनपे चलाते हैं, जिसका लॉक खोलकर आरोपी ने पैसे निकाल लिए। ये जा

.

आशियाना के शारदा नगर योजना रूचि खंड – 1 के रहने वाले विजय सिंह 27 जून की रात करीब 9:30 बजे सब्जी खरीदने के लिए गए थे। बंगला बाजार में सब्जी खरीदने व्यस्त थे तभी किसी ने फायदा उठाकर उनके सफारी सूट से एंरायड फोन गायब कर दिया।

फोनपे से ट्रांसफर किए हजारों रुपए

विजय सिंह ने बताया कि उनका चोरी हुआ मोबाइल फोन एसबीआई बैंक अकाउंट से लिंक है और वह उसी से फोनपे चलाते थे। उसी मोबाइल में पड़ा दूसरा सिम जिओ का था जो उनकी पत्नी कांति सिंह के बैंक खाते से जुड़ा हुआ था। मोबाइल गायब होने के बाद वो नया सिम निकलवाने के लिए चक्कर काट रहे थे। इस दौरान दूसरा सिम जारी कराने के बाद विजय सिंह को मालूम चला कि चोर ने उनके मोबाइल का इस्तेमाल कर उनके और उनकी पत्नी के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर कुल 43 हजार 838 रुपए ट्रान्सफर कर लिया है।

मामले की जानकारी होने पर पीड़िता ने आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। एसएचओ आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि मोबाइल संख्या और बैंक खाते की जानकारी के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button