उत्तर प्रदेश

झाड़ फूंक के बहाने गायब किए घर के जेवर:बीमार महिला को बताया घर में शैतान का साया है, घर के जेवर मंगाकर हांडी में रखवाए


लखनऊ के सआदतगंज इलाके में तंत्र मंत्र के बहाने के घर के सारे जेवर और दो हजार नगद लेकर चले गए। बीमार महिला को झांसे में लेकर बताया कि घर में शैतान का साया है, जिसकी वजह से तबियत खराब रहती है। जिसके बाद पूरा परिवार उसके बहकावे में तंत्र मंत्र में लग गया। घर के सारे जेवर मंगाकर एक हांडी रखवाए। फिर लेकर गायब हो गया। पुलिस आरोपी तलाश कर रही है। हातानूर बेग झड़ियन तालाब तिराहा सआदतगंज के रहने वाले नौशाद मोहम्मद अन्सारी पुत्र स्वर्गीय नूर मोहम्मद सोने चांदी की मरम्मत का काम करते हैं। उनकी दुकान घर के सामने ही है। उनकी पत्नी कैसर जहाँ काफी बीमार रहती है। 30 मई को एक आदमी आया। जिसने अपना नाम शादाब उर्फ शानू बताया और बोला कि झाड़ फूंक का काम करता है। तब कैसर जहां ने शादाब से कहा कि बहुत बीमार रहती हूँ, मुझे ठीक कर दो। इस पर शादाब ने बताया कि घर पर शैतान का साया है। इस कारण तुम बीमार रहती हो और इसी कारण तुम्हारे घर में सभी लोग बीमार रहते हैं। इसके लिए झाड़ फूंक उतारा कराकर काट करना पड़ेगा। कैसर जहां और पति झाड़ फूंक के लिए तैयार हो गए। शादाब ने कहा झाड़ फूंक के लिए घर के सारे जेवरात व 2 हजार रुपए नगद रखकर उतारा करवाना पड़ेगा। हांडी पानी पलटने के लिए भेजा फिर हुआ गायब उसके झांसे में आकर कैसर जहाँ ने सारे जेवर व 2 हजार रुपए घर के अंदर बरामदें में रख दिया और झाड़ फूंक करवाने लगी। झाड़ फूंक के दौरान सारे जेवर एक मिट्टी की हांडी में रख कर काले कपड़े से हांडी का मुँह बाँध दिया और दूसरे हांडी में रुपए रखकर हांडी का मुँह बाँध दिया। इसके बाद तीसरी हांडी में पानी रखकर झाड़ फूंक करने लगा। झाड़ फूंक दौरान पूरा परिवार मौजूद था। कुछ देर बाद शादाब ने बताया कि पानी वाले हांडी को पलटकर रख आइए। कैसर जहां, उनके पति व पुत्र हांडी का पानी लेकर छत पर पलटने के लिए चले गए। कुछ देर बाद वापस आए तो देखा कि दोंनो हांडी का कपड़ा खुला था और हांडी में रखे जेवर व नगद गायब थे। इसके बाद आसपास काफी तलाश की लेकिन वो नहीं मिला। इसके बाद पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button