SP MP Ruchi Veera met Azam in jail | सपा सांसद रुचि वीरा जेल में आजम से मिलीं: सीतापुर में दो घंटे तक चली मुलाकात, बिजनौर के दो नेता भी पहुंचे – Sitapur News

मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा ने सीतापुर जेल में बंद सपा के कद्दावर नेता आजम खां से मुलाकात की। उनके साथ बिजनौर के दो नेता भी मौजूद थे। यह मुलाकात मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर होने वाले उपचुनाव से जोड़कर देखी जा रही है।
.
समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और प्रमुख नेता आजम खां, जिन्हें बेटे के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में 7 साल की सजा हुई है, फिलहाल सीतापुर जेल में तन्हाई बैरिक में बंद हैं। मंगलवार की दोपहर काली रंग की फॉर्च्यूनर में पहुंची सपा सांसद रुचि वीरा ने जेल मैनुअल के अनुसार आजम खां से मुलाकात की। इस मुलाकात को मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर होने वाले उपचुनाव के संदर्भ में बेहद अहम माना जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, यह मुलाकात करीब 2 घंटे से अधिक समय तक चली। दोनों नेताओं के बीच उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई, खासकर टिकट को लेकर चली आ रही खींचतान को लेकर। माना जा रहा है कि सपा के टिकट वितरण में आजम खां की सिफारिश आज भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।