A 12-year-old boy fell into a river from a bridge in Kannauj | कन्नौज में पुल से नदी में गिरा 12 वर्षीय बच्चा: मोबाइल गेम खेलते समय हुआ हादसा, तेज बहाव में लापता – Kannauj News

कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के इंदुइयागंज गांव में एक 12 वर्षीय बच्चा काली नदी के पुल पर खेलते समय रेलिंग से नीचे गिर गया।
.
रामब्रज बाथम का साला भूरा बाथम देर शाम पुल की रेलिंग के सहारे खड़ा होकर मोबाइल गेम खेल रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में गिर गया।
बच्चे की खोजबीन जारी
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चे की तलाश के लिए गोताखोरों को तैनात किया। मंगलवार सुबह से नदी में खोजबीन जारी है, लेकिन अब तक बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है।
पारिवारिक पृष्ठभूमि
भूरा बाथम फरहारन गांव निवासी रामू बाथम का बेटा है। वह करीब एक महीने पहले अपने जीजा रामब्रज के साथ बहन की ससुराल आया था। घटना के समय वह बच्चों के साथ नदी के पुल पर बैठकर मोबाइल गेम खेल रहा था।
पुलिस और गोताखोरों की टीम बच्चे की तलाश में जुटी है। गोताखोर नदी में गहराई तक जाकर खोज कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि बच्चे की खोज के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।