Dead body of a newborn girl found in Amethi | अमेठी में मिला नवजात बच्ची का शव: पुलिया के नीचे पड़ा था, सुबह मॉर्निंग वॉक निकले लोगों ने देखा – Amethi District News

अमेठी के मुसाफिरखाना में पुलिया के नीचे नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तो बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्
.
दरअसल, ये पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पूरे रामदत्त दुबे ग्राम नंदौर के पास का है। जहां आज सुबह नंदौर ड्रेन पुल के नीचे नवजात बच्ची का शव पड़ा था। सुबह आसपास के ग्रामीण जब टहलने के लिए निकले तो उनकी नजर शव पर पड़ी।
शव मिलने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने ही मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
पूरे मामले पर मुसाफिरखाना एसएचओ विवेक सिंह ने कहा कि एक पुलिया के नीचे नवजात बच्ची का शव पड़ा था जो देर रात किसी के द्वारा लाकर पुलिया के नीचे रखा गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, जिससे कि पता चल सके की शव को यहां किसने लाकर रखा है।