उत्तर प्रदेश

Jewellery worth Rs 10 lakh stolen in Lucknow – VIDEO | लखनऊ में 10 लाख के जेवर चोरी-VIDEO: अपनी चप्पल छोड़कर ब्रांडेड जूते पहनकर भागा; डेढ़ लाख कैश भी ले गया – Lucknow News

लखनऊ में एक शातिर चोर रात के 3 बजे घर की दीवार फांदकर अंदर घुसा। चुपके से कमरे में गया। आलमारी खोलकर 10 लाख रुपए की ज्वेलरी और 1.5 लाख रुपए नगद चोरी कर ले गया।

.

जाते-जाते उसकी नजर एक ब्रांडेड जूते पर गई तो उसका मन नहीं माना। उसने अपने चप्पल वहीं उतारे और ब्रांडेड जूता पहनकर फिर उसी रास्ते से भाग गया। पूरी घटना CCTV में कैद है। मामला चिनहट थाना क्षेत्र के बसंत विहार एरिया की है।

पहले देखें कैसे चोर घर में घुसा और चोरी की…

कुछ इस तरह से घर में घुसा चोर।

करीब डेढ़ घंटे बाद चोरी करने के बाद चोर बाहर निकल गया।

करीब डेढ़ घंटे बाद चोरी करने के बाद चोर बाहर निकल गया।

घर की बाउंड्री पार करने के बाद चोर ने एंट्री की और 11.5 लाख की चोरी को अंजाम दिया।

घर की बाउंड्री पार करने के बाद चोर ने एंट्री की और 11.5 लाख की चोरी को अंजाम दिया।

गलती से खुला रह गया था दरवाजा
पुलिस के मुताबिक, चिनहट थाना क्षेत्र के बसंत विहार निवासी रितेश सिंह पुत्र दिनेश सिंह की फार्मा कंपनी है। रविवार-सोमवार रात करीब 3 बजे एक चोर दीवार फांदकर उनके घर में घुस गया। इसके बाद वह फर्स्ट फ्लोर पर गया। दरवाजा गलती से खुला रह गया था, जिसका फायदा उठाकर घर में घुसा।

10 लाख की ज्वेलरी और 1.5 लाख नगदी ले गया
चोर ने कमरे में रखा 1.5 लाख कैश सबसे पहले उठाया। इसके बाद सोने की 8 अंगूठियां, 2 सोने के मंगलसूत्र, 4 सोने की चेन, 8 कान की बालियां और चांदी की पायल को बैग में भर लिया।

वह करीब डेढ़ घंटे तक घर में ही रहा और सभी कमरों में जाकर कीमती सामान चोरी करता रहा। इसी बीच उसकी नजर प्यूमा ब्रांड के जूते पर पड़ी। उसने तुरंत अपनी स्लीपर वहीं छोड़ी और ब्रांडेड जूता पहन लिया। वह करीब 4.30 बजे घर से बाहर निकल गया।

पीड़ित ने बताया कि घर का दरवाजा खुला था, जिससे चोर अंदर घुस गया।

पीड़ित ने बताया कि घर का दरवाजा खुला था, जिससे चोर अंदर घुस गया।

महिला ने चोर को देखा तो गुमराह करके निकल गया
पीड़ित रितेश ने बताया कि घटना के वक्त घर में पूरा परिवार मौजूद था। सभी दूसरे रूम में सो रहे थे। तभी उनकी मां पानी पीने के लिए उठीं, तो रुम की तरफ गईं। कम दिखने की वजह से उन्हें लगा कि रितेश है, तो दरवाजा खोलने के लिए बोला।

इस पर वह चोर महिला के बगल से निकलने लगा। जब महिला ने पूछा- कौन है? तो चोर ने जवाब दिया कि रितेश भईया ने बुलाया था। जब तक मां शोर मचाती वह चकमा देकर घर से बाहर निकल गया।

चिनहट पुलिस ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है। CCTV के आधार पर चोर की पहचान कर, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

लखनऊ में कार सवार बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर को पीटा:24 घंटे तक बंधक बनाकर रखा; पत्नी को धमकाकर 50 हजार-जेवर लूटे

यूपी की राजधानी लखनऊ में पहली बार मोहन बागान और ईस्ट बंगाल टीम के बीच में CM कप का मैच खेला गया। मोहन बागान की तरफ से इस मैच में टीम की कमान मुजफ्फरनगर के सुमित राठी ने संभाली, जो कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों में यूपी के रहने वाले इकलौते प्लेयर हैं। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button