Administration is busy in preparations for Radha Ashtami | राधा अष्टमी की तैयारियों में जुटा प्रशासन: भगवान श्री कृष्ण के बाद अब मचेगी राधा रानी के जन्मोत्सव की धूम,बरसाना और वृंदावन में होंगे आयोजन – Mathura News

राधा अष्टमी पर्व पर मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश पुरानी सीढ़ियों से कराया जायेगा, इसके अलावा हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए 52 CCTV कैमरे लगाए जायेंगे
भगवान श्री कृष्ण की अल्हादनी शक्ति श्री राधा रानी के जन्मोत्सव की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद अब ब्रज में राधा रानी के जन्म उत्सव की धूम मचाएगी। राधा रानी का जन्म उत्सव वैसे तो पूरे ब्रज में धूमधाम से मनाया
.
DM,SSP ने की मीटिंग
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद राधा रानी के जन्मोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक की। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस मीटिंग में DM और SSP ने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
राधा अष्टमी की तैयारियों के लिए मीटिंग करते अधिकारी
राधा रानी का होगा पंचामृत अभिषेक
11 सितंबर की सुबह 5 बजे बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर में राधा रानी का जन्मोत्सव धूम धाम के साथ मनाया जाएगा। यहां राधा रानी का अभिषेक किया जायेगा। जिसके लिए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व एसएसपी शैलेश पांडे ने तैयारियों का खाका खींचा। जिसमें राधा रानी के जन्मोत्सव के अभिषेक दर्शन एक घंटे कराने के संबंध में चर्चा की गई।
7 जोन 16 सेक्टर में किया विभाजित
राधा अष्टमी पर्व पर उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए समूचे मेला क्षेत्र को 7 जोन 16 सेक्टर में विभाजित किया गया। सभी श्रद्धालुओं का प्रवेश मंदिर की पुरानी सीढ़ियों से कराया जाएगा। मंदिर जाने वाले बुजुर्गों के लिए विकल्प रास्ता बनाया जाएगा। मेला क्षेत्र में 48 पार्किंग स्थल व , 86 बैरियर लगाए जाएंगे। वहीं समूचे मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे की नजर रखने के लिए 52 स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे, जिसमें 29 स्थानों पर अस्थायी व 23 स्थानों पर स्थायी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

राधा अष्टमी के लिए बरसाना को 7 जोन 16 सेक्टर में विभाजित किया गया है
बरसाना की परिक्रमा कर सकेंगे श्रद्धालु
परिक्रमा देने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने के लिए समूचे ब्रह्मन्चल पहाड़ी की परिक्रमा देने के बाद राधा रानी गेट से पुनः प्रवेश करना होगा। अधिशासी अधिकारी बरसाना को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि रोप वे वाली सीढ़ियों पर लाइटिंग की व्यवस्था करें, जर्जर मकानों को नोटिस देकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
सड़क पर न लगने पाएं भंडारा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सीओ गोवर्धन आलोक सिंह को निर्देश दिए कि सभी भंडारे रोड से हटकर लगें। रोड पर कोई भी भंडारा न लगे ये सुनिश्चित किया जाए। परिक्रमार्थी को बाहरी रास्ते पर न आने दिया जाए, पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाएं। डॉक्टर, पुलिस तथा मजिस्ट्रेट आपस में समन्वय स्थापित करें। नो व्हीकल जोन में कोई वाहन प्रवेश न करे। इसमें किसी प्रकार की एंट्री न हो। सीढ़ियों पर कूलर की व्यवस्था की जाए।

मीटिंग में एसएसपी शैलेश पांडे ने निर्देश दिए सड़क पर कोई भंडारा न लगे
140 बस चलेंगी बरसाना के लिए
जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए कि सभी खानपान वाले पदार्थों की गुणवत्ता बनाए रखें। जिलाधिकारी ने रोडवेज ए आर एम को निर्देश दिए कि 120 रोडवेज तथा 20 नगर निगम की बसें लगाई जाएं। बसों से केरियर उतरवा लिए जाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुन विशेन, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, सीएमओ डॉ अजय कुमार वर्मा, डॉ भूदेव सिंह, एआरटीओ नीतू सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।