उत्तर प्रदेश

Six illegal constructions sealed in Lucknow | लखनऊ में छह अवैध निर्माण सील: सुशांत गोल्फ सिटी व चौक में पांच व्यावसायिक व एक आवासीय निर्माण के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई – Lucknow News

अवैध निर्माण के खिलाफ एलडीए का अभियान जारी है। सोमवार को वीसी प्रथमेश कुमार के आदेश पर पांच व्यावसायिक व एक आवासीय निर्माण सील कर दिया गया। सुशांत गोल्फ सिटी व चौक क्षेत्र में अभियान चलाया गया।

.

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि एके पाण्डेय व अन्य द्वारा अवैध निर्माण कराया गया था। सरसवां में साईंदाता रोड पर तुलसी विहार कालोनी गेट के सामने लगभग 2500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर आवासीय निर्माण कराया जा रहा था। परीदीन व अन्य द्वारा नीलमथा के विजय नगर में कामाख्या कालोनी के मोड़ पर लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

एलडीए से नक्शा पास नहीं था

बताया जा रहा है कि किसी भी बिल्डिंग का नक्शा एलडीए की तरफ से पास नहीं कराया गया था। एलडीए की विहित न्यायालय ने सीलिंग का आदेश पारित किया था। इसके अनुपालन में अवर अभियंता एसके सिंह, विपिन बिहारी राय व ऋतुपाल द्वारा पुलिस बल के सहयोग से इन्हें सील कर दिया गया। इसके अलावा सुबेदार सिंह व अन्य द्वारा सरसवां में साईंदाता रोड पर अहिमामऊ पुलिस चौकी के सामने लगभग 140 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक निर्माण कराया गया था।

उत्कर्ष शुक्ला द्वारा अहिमामऊ पुलिस चौकी के सामने लगभग 3200 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर कॉम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। विशाल शुक्ला व अन्य द्वारा सरसवां में साईंदाता रोड पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। सभी के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button