उत्तर प्रदेश

The miscreants in the car took the transporter hostage and beat him | कार सवार बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर को बंधक बनाकर पीटा: पत्नी को धमकाकर 50 हजार ऐंठे, गाड़ी में खींचकर ले गए 24 घंटे तक कैद में रखा – Lucknow News

लखनऊ के आशियाना लोकबंधु चौराहे से कार बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्टर को अगवा कर लिया। ट्रांसपोर्टर को 24 घंटे तक बंधक बनाकर रखा इस दौरान बेहरमी से पिटाई करते रहे। ट्रांसपोर्टर अपनी के साथ जा रहे थे तभी ये घटना हुई। पत्नी को धमकाकर 50 हजार रुपये और जेवर ल

.

जानकारी के मुताबिक इंदिरा नगर नगीना मार्केट के रहने वाले सुनील यादव ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। 26 अगस्त को अपनी पत्नी के साथ आशियाना गए थे। वहां से रात करीब 10:30 लौट रहे थे। तभी कार सवार बदमाश उनका पीछा करने लगे। टैक्सी को ओवरटेक करके रोक लिया। गाड़ी गेट खोलकर बाहर खींच लिया और अपनी कार में बैठाने लगे जब उन्होंने विरोध किया तो पीटते हुए जबरन बैठा लिया।

24 घंटे तक बंधक बनाकर मारापीटा

करीब 24 घंटे तक बदमाश मारपीट करते रहे। सुनील के सिर, हाथ और पांव में गहरी चोट लग गई। दबंगों ने पानी तक पीने नहीं दिया। 27 अगस्त को उनकी पत्नी मंजू से बात कराई। पति के रोने की आवाज सुनकर मंजू डर गई। फिर बदमाशों ने सुनील का फोन छीन लिया और मंजू से रुपए की मांग करने लगे। एक युवक सुनील के घर पहुंचा और 50 हजार रुपए लिए। ट्रांसपोर्टर की पिटाई कर आरोपियों ने चेन, ब्रेसलेट, अंगूठी और साढ़े सात हजार रुपए पहले ही लूट लिए थे।

रुपए मिलने के बाद सुनील को छोड़ दिया। किसी तरह सुनील घर पहुंचे फिर पत्नी के साथ जाकर इलाज कराया। घटना से काफी डर गए थे। इसके बाद किसी तरह हिम्मत जुटाकर रविवार को आशियाना थाने जाकर केस दर्ज कराया। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में लेनदेन का विवाद सामने आया है। सुनील के लगाए आरोपों की जांच की जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button