Son accused of murdering father in Shravasti | श्रावस्ती में बेटे पर पिता की हत्या का आरोप: शराब के नशे में घर पर कर रहा था हंगामा, पिता-पुत्र में हुई कहासुनी – Shrawasti News

श्रावस्ती में बेटे पर पिता की हत्या करने का आरोप लगा है। फिलहाल सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलन किया है। जबकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना गिलौला
.
यहां का रहने वाला रामदेव शराब पीने का आदी था। रामदेव अक्सर शराब पीकर घर में आकर पत्नी और बच्चों से कहासुनी और मारपीट किया करता था। रामदेव आज भी शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी और बच्चों से मारपीट करने लगा।
रामदेव के बेटे जितेंद्र ने पिता से कहासुनी करते हुए लाठियां से पिता की पिटाई कर दी। जबकि आरोप ये भी है की बेटे ने ही पिता की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि मौके से फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलन किया है।