उत्तर प्रदेश

DCM collided with dumper, uncle died… nephew injured | डंपर से भिड़ा डीसीएम, चाचा की मौत…भतीजा घायल: झांसी में हाइवे पर अन्ना जानवर को बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाए, पीछे से डीसीएम घुसा – Jhansi News

झांसी में डीसीएम आगे चल रहे डंपर से टकरा गया।

झांसी में एक्सीडेंट में चाचा की मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा घायल है। दोनों डीसीएम में डाक पार्सल लेकर हरियाणा से बेंगलुरु जा रहे थे। रास्ते में ललितपुर हाइवे पर अन्ना जानवर बैठे थे। उनको बचाने के लिए आगे चल रहे डंपर ने ब्रेक लगा दिए। इससे डीसीएम पीछे

.

डीसीएम भतीजा चला रहा था, जबकि चाचा बगल में बैठा था। मौत के बाद परिजन सदमे में है। हादसा बबीना थाना क्षेत्र के बबीना टोल के पास सोमवार तड़के लगभग 3 बजे हुआ है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार को डाक पार्सल लेकर निकले थे चाचा-भतीजे

मृतक नरेश सिंह की फाइल फोटो।

अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के रुदायन गांव निवासी प्रदीप कुमार (38) ने बताया कि “मैं और मेरे चाचा नरेश सिंह (30) डीसीएम चलाते थे। रविवार को हरियाणा के सोनीपत से डीसीएम में डाक पार्सल लेकर हम दोनों बैंगलुरु के लिए रवाना हुए थे। आज सुबह लगभग 3 बजे बबीना टोल प्लाजा के पास पहुंचे।

हाइवे पर गाय बैठी थी। उनको बचाने के लिए आगे चल रहे डंपर ने एकदम इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इससे हमारी गाड़ी डंपर के पीछे जा भिड़ी। हादसे में मेरे चाचा नरेश की मौके पर ही मौत हो गई। मेरे दोनों हाथों में चोट आई है। हादसे के बाद डंपर वाला मौके से भाग गया। उसकी नंबर प्लेट टूटकर गिर गई। इससे उसका नंबर मिल गया।”

10 मिनट तक केबिन में फंसा रहा ड्राइवर

भतीजे प्रदीप कुमार ने आगे बताया कि डंपर की ब्रैक लाइट नहीं जल रही थी। इसलिए रात को ब्रेक के बारे में पता नहीं चला और हमारी गाड़ी टकरा गई। चाचा क्लीनर वाली सीट पर बैठे थे, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मैं केबिन में बुरी तरह फंस गया। 10 मिनट बाद किसी वाहन के ड्राइवर ने आकर मुझे बाहर निकाला। नरेश की शादी नहीं हुई थी। 2012 में उन्होंने एक महिला से लव मैरिज की थी। लेकिन वो एक माह बाद ही छोड़कर चली गई थी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button