Controversy over Baba Lilautinath Shivalaya temple in Lakhimpur | लखीमपुर में बाबा लिलौटीनाथ शिवालय मंदिर में विवाद: सोमवारी अमावस्या पर श्रद्धालु हुए निराश, बजरंग दल और मंदिर पुजारियों के बीच झगड़ा – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी के पास स्थित बाबा लिलौटीनाथ शिवालय मंदिर एक बार फिर विवादों में घिर गया है। सोमवारी अमावस्या के दिन दर्शन करने पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं को बैरंग वापस लौटना पड़ा। विवाद की जड़ मंदिर के बाहर मुस्लिम मिठाई विक्रेताओं की दुकान को लेकर है।
.
हिंदू दुकानदारों की दुकान हटाने का आरोप
बजरंग दल के पदाधिकारी का आरोप है कि मंदिर के पास से हिंदू दुकानदारों की दुकान हटवा कर मुस्लिम मिठाई विक्रेताओं की दुकान लगवा दी गई है, जो प्रसाद बेच रही है। इसी को लेकर मंदिर प्रांगण में दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया।
मंदिर प्रबंधकों का स्पष्टीकरण
मंदिर संचालकों ने इस आरोप को नकारते हुए कहा कि मंदिर के बाहर किसी को दुकान लगाने से भगाया नहीं जा सकता। इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई।
सूचना मिलने पर फूलबेहड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच विवाद को शांत कराया। फूलबेहड़ थानाध्यक्ष आलोक धीमान ने बताया कि मुस्लिम मिठाई विक्रेता की दुकान को एक महीने पहले ही शिकायत पर हटवा दिया गया था। बजरंग दल के लोगों का आरोप था कि दुकान मुस्लिम व्यक्ति की है और हिंदू विक्रेता बैठा है, इसको लेकर ज्ञापन भी दिया गया है। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर भेज दिया है।
परिवारिक विवाद भी मुख्य कारण
मंदिर संचालकों के बीच पारिवारिक विवाद भी कुछ दुकानों को हटाने के पीछे का कारण बताया जा रहा है।