उत्तर प्रदेश

Women clashed during Ramcharit Manas Katha, VIDEO | रामचरित मानस कथा में भिड़ी महिलाएं, VIDEO: सुल्तानपुर में महिला ने गर्म तेल डालने का आरोप लगाया, 3 पर एफआईआर – Sultanpur News

दो महिलाओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है।

सुल्तानपुर में राम चरित्र मानस कथा के दौरान दो महिलाएं भिड़ गईं, जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखने वाली पीड़ित महिला का आरोप है उसकी न केवल पिटाई की गई बल्कि जलता हुआ तेल तक उस पर डाला गया है। हालांकि पीड़ित महिला ने नामजद तहरीर कोतवाली नगर

.

घटना कोतवाली नगर के सिविल लाइन स्थित कल्प वृक्ष पर दो दिन पूर्व आयोजित हुई राम चरित्र मानस कथा के समय की है। बीते 30 अगस्त को रात 8 बजे कल्प वृक्ष पर राम चरित्र मानस कथा का श्रवण हो रहा था। पीड़िता पूनम त्रिपाठी निवासी पीढ़ी का आरोप है कि आरती की थाली को लेकर बने स्टेज की सीढ़ी के पास वो खड़ी थी। तभी पीछे से कल्प वृक्ष सेवा समिति के अध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव ने मेरे दोनों हाथों को जकड़ लिया। उसके साथ हथियानाला निवासी रानी पत्नी राज वर्मा ने गाली देते हुए मारपीट किया।

मारपीट में आईं काफी चोट
पीड़िता पूनम का यह भी आरोप है कि अंकित श्रीवास्तव व कल्प वृक्ष समिति के मीडिया प्रभारी सत्यम चौरसिया महिला को मारने के लिए ललकारते रहे। इन लोगों द्वारा पिटाई के दौरान मेरी फोटो भी बनाई गई। मारपीट में मुझे काफी चोटे आईं। यही नहीं इन लोगों ने गरम तेल भी मेरे हाथों पर डाल दिया और लोगों को आता देख यह सभी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। आरोपी मेरा पर्स भी लेकर भागे हैं। नगर कोतवाल एके द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर रानी, अंकित व सत्यम के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच हो रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button