5.5 lakhs cheated in the name of updating electricity bill | बिजली बिल अपडेट कराने के नाम पर 5.5 लाख ठगे: व्हाट्सअप पर लिखा- आपके घर की लाइट कट जाएगी, 3 रुपए का पेमेंट दिखाकर लाखों उड़ा दिए – Lucknow News
बिजली का बिल अपडेट कराने के नाम पर साइबर जालसाजों ने 5 लाख 54 हजार की ठगी कर दी। व्हाट्सअप पर मैसेज भेजकर बताया कि बिल अपडेट नहीं हैं, रिसिप्ट का स्क्रीन शॉट भेजिए। इसके बाद उस नंबर कॉल की तो स्वीच ऑफ आया। व्हाट्सअप पर रिवर्ट करते ही उनके पास कॉल आई
.
जानकारी के मुताबिक आरडीएसओ, मानकनगर के रहने वाले मनोज कुमार के पास अज्ञात नंबर से व्हाट्सअप मैसेज आया। जिसमें इंग्लिंश में लिखा था ‘आपकी बिजली रात में 11:35 बजे काट दी जाएगी क्योंकि आपका अंतिम महीने का बिल अपडेट नहीं है। जल्दी से जल्दी अपने बिल का स्क्रीन शॉट शेयर करिए’।
इसके बाद मनोज ने मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल किया तो स्वीच ऑफ आया। फिर बिल का स्क्रीन शॉट दूसरे नंबर पर भेजा दिया। अगले दिन दोपहर 1 बजे उनके पास कॉल आई। कॉल करने वाले बिल अपडेट करने के लिए व्हाट्सअप पर एक लिंक भेजा। इलेक्ट्रिसिटी बिल नाम की ऐपलिकेशन डाउनलोड कराई।
वीडियो कॉल पर सारी पर्सनल डिटेल ली
जिसमें नाम, मोबाइल नंबर, कस्टमर नंबर भरवाया। इसके बाद 3 रुपए की पेमेंट दिखाया लेकिन वो नहीं हुआ। इस जालसाज ने वीडियो कॉल करके खाते की सारी डिटेल ले ली। एक घंटे के बाद एकाउंट से पैसे कटने लगे। पहली बार में 50 हजार कटने के बाद उन्होंने बैंक में कॉल करके पेमेंट रोकने की बात कही। लेकिन बैंक ने पुलिस से शिकायत करने की बात कहकर टाल दिया।
जब तक मनोज ने अपना खाता ब्लॉक कराया तब तक साइबर ठग ने 5 लाख 54 हजार रुपए निकाल लिए थे। मनोज ने साइबर थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।