ललितपुर में आकाशीय बिजली से एक महिला की मौत:2 गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, तीनों मूंग की फलियां तोड़ने खेत में गईं थी

ललितपुर में रविवार की शाम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो महिलाएं झुलस गई। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामला कोतवाली महरौनी क्षेत्र के सैदपुर का है। यहां की रहने वाली नन्नी बहु पत्नी रामप्रसाद अहिरवार, शाहनी चिरवेया के खेत में गांव की 8 महिलाओं के साथ मूंग की फलियां तोड़ने के लिए गई हुई थी। तभी शाम 5 अचानक तेज बारिश होने लगी और इसी बीच आकाशीय बिजली महिलाओं के पास में जा गिरी। मूंग की फलियां तोड़ रही नन्नी बहु की झुलस कर मौत हो गई। 53 वर्षीय माया पत्नी कुंदन रायकवार और 50 वर्षीय रति बाई झुलस गई। उन्हें उपचार के लिए महरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पोस्टमॉर्टम लिए भेजा शव
महिला के भतीजे राजेश ने बताया कि उसके दो पुत्र और एक पुत्री है। वह मगांव के एक व्यक्ति के खेत पर मूंग की बालियां तोड़ने के लिए गई थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम लिए भेज दिया।