Police conducted intensive checking campaign in Ballia | बलिया में पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान: 179 वाहनों का हुआ चालान, पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया – Ballia News

बलिया में पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
बलिया में एसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा रविवार को विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जनपद के सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाने के सीमावर्ती थानों,जनपदों एवं राज्य के बार्डर के स्थानों को चिन्हित कर आने-जाने व
.
बलिया में वाहनों की चेकिंग करती पुलिस।
चेकिंग के दौरान सभी थानों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 179 वाहनों का चालान किया गया। थाना हल्दी पुलिस द्वारा एक बुलेट सीज किया गया। विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।

बलिया में वाहनों की चेकिंग करती पुलिस।
पुलिस ने नशे की हालत में वाहन न चलाने,निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया। सभी को अवगत कराया गया कि चार पहिया वाहन व भारी वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।