Lineman died due to electric shock in Sambhal | संभल में करंट लगने से लाइनमैन की मौत: गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा, बिजली घर पहुंचे तो उपकेन्द्र छोड़ भागे कर्मचारी – Sambhal News

संभल में बिजली लाइन ठीक करने गए लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से झुलस कर मौत हो गई। मौत से गुस्साए लोगों ने बिजलीघर का घेराव किया, लेकिन बिजली कर्मचारी ताला लगाकर वहां से भाग गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी पहुंच गई। गुस्साए ग्रामीणों को पु
.
मानकपुर निवासी बलवीर लाइनमैन (50) रविवार की शाम को शटडाउन लेने के बाद बिजली ठीक कर रहा था। इस दौरान किसी कर्मचारी ने शट डाउन वापस कर दिया और करंट से झुलस कर लाइनमैन की मौत हो गई। परिवार में पत्नी के अलावा 4 बच्चे हैं। जिसमें तीन बेटी और एक बेटा है।
प्राइवेट लाइनमैन बालवीर की मौत की खबर मिलने के बाद गुस्साए लोग बिजलीघर पहुंचे तो बिजली कर्मी बिजलीघर छोड़ कर भाग गए। लाइनमैन की मौत से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और गुस्साए परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया।
लाइनमैन के पौत्र अंकित ने बताया कि हमारे दादा प्राइवेट लाइनमैन थे और बिजली घर से सुनील का फोन था कि लाइट सही कर दो। शटडाउन लेकर बिजली ठीक कर रहे थे, लेकिन यहां से बिजली चालू कर दी गई और करंट लगने से उनकी मौत हो गई।
