A truck loaded with clinker overturned due to brake failure | ब्रेक फेल होने से क्लिंकर लदा ट्रक पलटा: चालक और सह चालक गंभीर घायल, रायबरेली जा रहे थे – Chitrakoot News

चित्रकूट बगदरा घाटी में गुरुवार सुबह एक हादसा हो गया। जब ब्रेक फेल होने के कारण क्लिंकर से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक प्रमोद कुमार और सह चालक रविंदर घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.
घटना गुरुवार लगभग 3:30 बजे की है। घायल ट्रक चालक प्रमोद कुमार ने बताया कि वह सतना से क्लिंकर लादकर चित्रकूट के रास्ते रायबरेली जा रहे थे। जैसे ही ट्रक बगदरा घाटी पहुंचा, ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
ट्रक को हटाने का प्रयास किया जा रहा
प्रमोद कुमार को मामूली चोटें आईं। जबकि सह चालक रविंदर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची। दोनों को सोनेपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के बाद से बगदरा घाटी में यातायात बाधित हो गया है। जिसे जल्द ही सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।