CM in Kanpur, Kanpur News Today, Kanpur CM Meeting, Kanpur News Hindi, Kanpur | ग्रीनपार्क में बने रेस्टोरेंट की सीएम से शिकायत: शहर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट पर योगी सख्त; अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश – Kanpur News

नवीन सभागार में मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
कानपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मर्चेंट चैंबर में बैठक के बाद सांसद, विधायकों के अलावा अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर नवीन सभागार में समीक्षा बैठक की। इस दौरान सांसद रमेश अवस्थी ने ग्रीनपार्क में हो रहे अवैध कब्जे क
.
बैठक में सांसद ने उठाए शहर को लेकर कई बड़े मुद्दे।
शहर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट
सांसद ने मुख्यमंत्री से कहा कि ग्रीन पार्क में अवैध तरीके से बड़े-बड़े रेस्टोरेंट खोल दिए गए हैं। जिससे खिलाड़ियों को खेलने और रहने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही है।
इसके अलावा सांसद ने शहर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट का मुद्दा उठाया। जिस पर मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त और नगर आयुक्त को कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा। वहीं सांसद ने लालइमली को फिर शुरू करने की घोषणा को लेकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया।
विकास कार्यों को लेकर दी प्रेजेंटेशन
मुख्यमंत्री के सामने सबसे पहले डीएम राकेश कुमार सिंह ने विकास कार्यों की प्रेजेंटेशन दी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कानून व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत की। सूत्रों के मुताबिक अवनीश दीक्षित पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी पुलिस कमिश्नर ने मुख्यमंत्री को दी।

बैठक में जनप्रतिनिधि से लेकर सभी आलाधिकारी मौजूद रहे।
महौपार ने उठाया अवैध कब्जे का मामला
बैठक में महापौर प्रमिला पांडेय ने सीएम के सामने तीन मुद्दे उठाए। जिसमें पी रोड पर निर्माणाधीन अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया। जहां पर एक बिल्डर ने सैकड़ों साल पुराने धर्मशाला, जिसमें प्राचीन राधा कृष्ण जी का मंदिर था उसको गिराकर वहां पर इन दिनों अवैध दुकानें बनाई जा रही हैं।
इसके अलावा कल्याणपुर थाने के करीब अति प्राचीन सोमनाथ मंदिर के तालाब की जगह पर हुए अवैध कब्जे का मामला भी मेयर ने उठाया। फ्लाईओवर के नीचे हो रहे अवैध कब्जे होने का मामला मेयर ने उठाया। मेयर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।