‘Complainants should be resolved immediately’ | ‘शिकायतकर्ताओं का तत्काल हो समाधान’: जनसुनवाई के दौरान प्रतापगढ़ डीएम बोले-फरियादियों को इधर-उधर भटकना न पड़े – Pratapgarh News

प्रतापगढ़ के कचेहरी परिषद के कलेक्ट्रेट में डीएम ने जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आए शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनी। पीड़ित लाल बहादुर सिंह आरोप लगाते शिकायत किया कि मकान आबादी में लगभग 100 वर्ष पूर्वजों के जमाने से बना हुआ है। जिसमें प्रार्थी परिवार
.
प्रतापगढ़ कचहरी परिसर के सभागार में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जनता दरबार लगा कर सुनवाई किया। इस दौरान दूर-दराज से आए फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने के निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया।
कहा- शिकायतकर्ता को भटकना न पड़े
राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े। जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता लाल बहादुर सिंह निवासी संग्रामपुर किला ने शिकायत किया कि प्रार्थी का मकान आबादी में लगभग 100 वर्ष पूर्वजों के जमाने से बना हुआ है। जिसमें प्रार्थी परिवार सहित निवास करता है, मेरे चचेरे भाई अवनीश सिंह, सतीश सिंह, नरेन्द्र सिंह, अनिल सिंह व प्रियेश सिंह द्वारा मकान/भूमि को अवैध रूप से क्षतिग्रस्त किया जा रहा है।
जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर व एसएचओ अन्तू को निर्देशित किया है कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम भेजकर उचित कार्रवाई करें। इसी प्रकार जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अन्य प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण तत्काल किया जाए।