उत्तर प्रदेश

Lucknow Female IRS officer received threat Doctor arrested threatening Gomti nagar | लखनऊ: महिला IRS अफसर को मिली धमकी: धमकी देने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार; होटल से फोन पर धमकी देने का आरोप – Lucknow News

लखनऊ में महिला IRS अफसर को होटल से फोन पर धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। फिलहाल धमकी देने पर आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी डॉक्टर शाहजहांपुर का रहने वाला है।

.

लखनऊ में तैनात महिला आईआरएस को लैंड लाईन से कॉल कर धमकाया। सुप्रीम कोर्ट से जारी वारंट पर जेल जाने की धमकी दी थी। 18 अगस्त को गोमतीनगर के होटल रेनेसा के लैंड लाईन नंबर कॉल कर धमकाया था। होटल की सीसी टीवी फुटेज से पुष्टि हुई है। शाहजहांपुर निवासी डेंटल डॉक्टर रचित मेहरोत्रा गिरफ्तार किया है। महिला आईआरएस के मुकदमा न लिखाने के चलते, शांतिभंग में जेल भेजा गया गया। धमकी देने की वजह अब तक साफ़ नहीं है। महिला अफ़सर और डेंटिस्ट की आपस में कोई जान पहचान भी नहीं है। पुलिस आरोपी के मोबाइल के डाटा को खंगाल रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button