Accounting clerks demand money from teachers to get work done | लेखा लिपिक शिक्षकों से मांगते हैं काम करवाने के पैसे: पीड़ित दंपति ने रिकार्ड किया ऑडियो, एरियर देने के लिए 1 हजार रुपए मांगे – Kaushambi News

कौशांबी जिले के मंझनपुर बेसिक रिसोर्सेज सेंटर के लेखा लिपिक थानेश्वर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश जिलाधिकारी (डीएम) ने शासन को भेजी है। बुधवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को निर्देश दिया कि इस मामले में विभागीय जांच कर
.
एक शिक्षक दंपति से भी यही मांग की
दरअसल, लेखा लिपिक थानेश्वर सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वह शिक्षकों के एरियर भुगतान के लिए एक हजार रुपये की मांग करते सुनाई दे रहे हैं। यह लेखा लिपिक पिछले 10 साल से इसी पद पर तैनात है। उन पर आरोप है कि वे लंबे समय से शिक्षकों के मेडिकल और एरियर से संबंधित भुगतान के लिए अवैध रूप से पैसे की मांग करते रहे हैं।
एक सरकारी शिक्षक ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि थानेश्वर सिंह ने जनपद के 58 शिक्षकों के एरियर भुगतान के लिए प्रति शिक्षक एक हजार रुपये की मांग की थी। यहां तक कि उन्होंने एक शिक्षक दंपति से भी यही मांग की। परेशान होकर, एक शिक्षक ने थानेश्वर सिंह के साथ हुई बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसे बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।
तबादला करने की भी सिफारिश की
यह ऑडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे लेखा लिपिक की अवैध वसूली की बात सामने आई। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने इस ऑडियो का संज्ञान लेते हुए बीएसए कमलेंदु कुशवाहा से प्राथमिक जांच रिपोर्ट मांगी।
रिपोर्ट में ऑडियो के सही पाए जाने पर डीएम ने बीएसए को निर्देश दिया कि थानेश्वर सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाए। साथ ही, डीएम ने शासन को पत्र भेजकर थानेश्वर सिंह का तबादला करने की भी सिफारिश की है।