Dispute between neighbors over farm boundary | खेत की मेड़ को लेकर पड़ोसियों में विवाद: गर्भवती पत्नी सहित पति को पीटा, लाठी-डंडों से हमला किया – Mahoba News

महोबा के मुढ़ाती गांव में खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में एक युवक कमलेश रैकवार और उसकी गर्भवती पत्नी हेमा के साथ मारपीट की गई। घटना तब हुई जब कमलेश अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था।
.
गलती से ट्रैक्टर का पहिया खेत की मेड़ में लगे बांस से टकरा गया। जिससे बांस गिर गया। इस मामूली सी घटना पर पड़ोसी काश्तकार परमलाल और कल्लू ने विवाद शुरू कर दिया।देखते ही देखते उन्होंने कमलेश पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
शांति भंग का मामला दर्ज कर दिया
कमलेश की चीख-पुकार सुनकर उसकी गर्भवती पत्नी हेमा बीच-बचाव करने आई। लेकिन आरोप है कि दबंगों ने उसके साथ भी मारपीट की। उसके पेट में लात मार दी। इस हमले के बाद हेमा असहनीय दर्द से तड़पने लगी। उसका दो महीने का गर्भ गिर गया। दबंगों ने कमलेश और हेमा को जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।
इस घटना के बाद कमलेश और हेमा कुल पहाड़ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा, पुलिस ने विपक्ष की शिकायत के आधार पर कमलेश और उसके पिता रामस्वरूप पर शांति भंग का मामला दर्ज कर दिया।
महिला के गर्भ गिरने की जानकारी नहीं
पुलिस की इस कार्रवाई से आहत दंपति न्याय की तलाश में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे। वहां लिखित शिकायत दर्ज कराई। कमलेश ने स्थानीय पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप भी लगाया है।
कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह का कहना है कि उन्हें महिला के गर्भ गिरने की जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष ने कमलेश और उसके पिता पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि अब आई हुई नई शिकायत की जांच कर तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।