उत्तर प्रदेश

CM Yogi reached Gorakhpur with Swami Ramdev on Janmashtami | जन्मष्टमी पर गोरखपुर पहुंचे स्वामी रामदेव संग CM योगी: गोरखनाथ मंदिर में योगगुरु से की मुलाकात, कृष्णोत्षव कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम – Gorakhpur News

जन्माष्टमी के त्योहार पर गोरखपुर पहुंचे पतंजलि योगपीठ के संस्थापक और विश्व प्रसिद्ध योगगुरु स्वामी रामदेव ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। स्वामी रामदेव ने मंदिर में

.

मुलाकात में योग और राष्ट्रीय जागरण पर हुई चर्चा
सोमवार रात गोरखनाथ मंदिर में मुलाकात के दौरान स्वामी रामदेव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योग, सामाजिक और राष्ट्रीय जागरण के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। स्वामी रामदेव ने सीएम योगी का गुलाब की माला पहनाकर अभिनंदन किया, जबकि सीएम योगी ने स्वामी रामदेव को अपने गुरुदेव की स्मृति में संकलित ग्रंथ ‘राष्ट्रीयता के अनन्य साधक महंत अवेद्यनाथ’ की प्रतियां भेंट कीं।

गोरखनाथ मंदिर में भावुक हुए स्वामी रामदेव
इस अवसर पर स्वामी रामदेव गोरखनाथ मंदिर में काफी भाव विह्वल नजर आए। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और मंदिर का परंपरागत प्रसाद भी ग्रहण किया। इस मुलाकात के साथ ही दोनों धार्मिक और आध्यात्मिक महापुरुषों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों की झलक एक बार फिर से दिखाई दी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button