उत्तर प्रदेश

A grand procession was taken out under the aegis of ISKCON in Ballia | बलिया में इस्कान‌ के तत्वाधान में निकली भव्य शोभायात्रा: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह शोभायात्रा में हुए शामिल – Ballia News

बलिया में इस्कान के तत्वाधान में पर शोभायात्रा निकाली गई। भव्य शोभायात्रा में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शिरकत किया। शोभायात्रा इस्कॉन के रामपुर उदयभान स्थित कार्यालय से निकाली गई। इस दौरान शोभायात्रा में परिवहन मंत्री कुंवर सिंह च

.

गाजे-बाजे के साथ प्रभु श्री कृष्ण की पालकी को लेकर निकले इस्कॉन संस्था से जुड़े लोगों ने पूरे नगर का भ्रमण किया। यात्रा में शामिल दर्जनों लोग पूरे नगर में भजन-कीर्तन करते हुए भ्रमण किए। ढोलक व झाल के साथ भक्ति में सराबोर महिला व पुरुष नृत्य करते हुए राधे कृष्ण का जयकारा लगा रहे थे। इस बीच परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी पूरी तरह भक्ति में सराबोर दिखे और संस्था के लोगों संग जयकारा लगाते हुए नाचते-गाते दिखे।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर इस बार इस्कॉन संस्था ने जो शोभायात्रा निकाली है। उसे अगले वर्ष से और भी भव्य रूप दिया जाएगा। कहा संस्था यहां मंदिर बनाने के लिए संकल्पित है और इसके लिए जमीन की तलाश कर रही है। इसमें जो भी संभव सहयोग होगा उसे किया जाएगा। कहा मंदिर की स्थापना होने से यहां भी इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान शोभायात्रा में मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह भी दर्जनों लोगों के साथ शामिल हुए।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button