Lakhs stolen from Revenue Inspector’s house in Ayodhya | अयोध्या में राजस्व निरीक्षक के घर लाखों की चोरी: पिता के निधन के बाद पैतृक गांव गया था परिवार, वापस लौटने पर टूटा मिला ताला – Ayodhya News

अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर बरई पारा गांव के पास राजस्व निरीक्षक के घर पर चोरों ने ताला तोड़कर लाखों के कीमती जेवरात और नकदी पार कर दिए हैं। घटना की जानकारी के बाद पीड़ित राजस्व निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए कुमारगंज
.
मिली जानकारी के अनुसार, कुमारगंज थाना क्षेत्र के चिलबिली चौकी क्षेत्र के गनेशपुर गांव निवासी राजस्व निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित बरई पारा गांव के पास मकान बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। उनके पिता का बीते रविवार को निधन हो गया था।
जिसके बाद पूरा परिवार पैतृक गांव गनेशपुर चला गया था। बीती 25/26 अगस्त की रात चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया। घर के मेन गेट में बंद ताले को तोड़ दिया। घर के आखिरी छोर पर स्थित उनके बहू के कमरे में बंद गेट का लॉक तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़ा और लॉकर में रखे सोने और चांदी के आभूषण सहित नकदी भी पार कर दिए।
घटना की जानकारी राजस्व निरीक्षक के बेटे सत्येंद्र सिंह सोमवार को सुबह घर पहुंचने के बाद हुई। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया।
प्रभारी निरीक्षक ने मामले में पीड़ित राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए उप निरीक्षक अर्जुन यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर दी है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।