Officers raided production units in Chandauli | चंदौली में अधिकारियों ने उत्पादन इकाइयों में की छापेमारी: जांच के लिए लैब भेजा सैंपल, कहा- सब्सिडी वाली खाद का प्रयोग नहीं करें – Chandauli News

चंदौली में अधिकारियों की टीम ने सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न उत्पादन इकाइयों की जांच पड़ताल की। अफसरों को सूचना मिली थी कि कुछ उत्पादन इकाइयों में किसानों को मिलने वाले सब्सिडी वाली यूरिया खाद का प्रयोग किया जा रहा है, लेकिन पांच इकाइयों की
.
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि कैटल फीड, कुक्कुट फीड, साबून, पेंट, बार्निस, मुद्रण स्याही, लिबास चादरें, प्लाईवुड, लेमिन बोर्ड, पार्टीकल बोर्ड के निर्माण में सब्सिडी वाली यूरिया के प्रयोग की शिकायत पर जांच किया गया। जांच टीम के द्वारा पांच औद्योगिक इकाइयों एवं उनके गोदामों का गहन निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान टीम ने एक उत्पादन इकाई से यूरिया का सैंपल लिया गया। जिसे जांच के लिए लैब भेजा गया।
हालांकि मौके पर किसी भी उत्पादन इकाई में किसानों को मिलने वाली सब्सिडी वाली यूरिया खाद मौके पर नहीं मिली। हालांकि अफसरों ने औद्योगिक इकाइयों के संचालकों को बताया कि जिस भी उत्पाद में यूरिया का प्रयोग किया जाता है। उसमें अनुदानित यूरिया का प्रयोग कदापि न करें। अन्यथा जांच के बाद संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही उत्पादन इकाई को बंद करने के लिए भी उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगा। ऐसे में लोग किसानों को मिलने वाली खाद का प्रयोग कदापि नहीं करें।