Car parked in Rampur challaned in Gautam Buddha Nagar | रामपुर में खड़ी कार का गौतमबुद्धनगर में चालान: पुलिस ने चालक को हेलमेट नहीं लगाना दिखाया, लोग बोले- क्या अब कार में हेलमेट लगाना पड़ेगा ? – Rampur News

रामपुर में खड़ी कार का गौतमबुद्धनगर की ट्रैफिफ पुलिस ने हेलमेट नहीं लगाने पर चालान कर दिया। जबकि कार स्वामी कभी कार लेकर नोएडा गया ही नहीं। पीड़ित ने इसकी गौतमबुद्धनगर की पुलिस से आनलाइन शिकायत की,लेकिन इसका समाधान नहीं है। जिससे कार मालिक परेशान है।
.
थाना सिविल लाइंस के क्षेत्र कृष्णा विहार निवासी तुषार सक्सेना ने बताया कि उनका ज्यादातर वक्त रामपुर में ही बीतता है। उनके पास ग्रैंड आई 10 कार संख्या यूपी14 सीएफ 6412 है। उनकी कार का गौतम बुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने 9 नवंबर 2023 को 8 बजकर 47 मिनट पर चालान काटा है। चालान हेलमेट नहीं होने का कारण दिखाते हुए काटा गया है। करीब एक साल पहले कटे चालान की शिकायत तुषार सक्सेना ने आईजीआरएस पोर्टल पर की थी, लेकिन इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
गौतमबुद्धनगर की ट्रैफिक पुलिस का यह कारनामा हास्यास्पद बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने भी कहा कि अगर कार नोएडा गई नहीं तो चालान कैसे हो गया। क्या अब लोग कार में भी हेलमेट लगाकर बैठेंगे। इसको गौतमबुद्धनगर की पुलिस को समझना पड़ेगा।
