उत्तर प्रदेश

Construction of drain started in Lucknow without tender | लखनऊ में बिना टेंडर ही नाली का निर्माण शुरू: आरोप है कि चिनहट द्वितीय वार्ड में नगर निगम करा रहा बिना टेंडर के निर्माण – Lucknow News

लखनऊ नगर निगम में बिना टेंडर नाली निर्माण का आरोप लगा है। मामला चिनहट द्वितीय वार्ड का है। हालांकि नगर निगम काम में पारदर्शिता लाने के लिए जेम पोर्टल और ई- टेंडर को अनिवार्य किया हुआ है। लेकिन उसके बाद भी निर्माण शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि शि

.

जेम पोर्टल और ई- टेंडरिंग के इतर अभी भी चहेते ठेकेदारों को ठेका दिया जा रहा है। हालांकि उसके बाद भी चिनहट द्वितीय वार्ड के अंगर्तन आने वाला गुलाम हुसेनपरवा विभूतिखण्ड गोमती नगर में हाल ही में एक नाले का निर्माण कार्य शुरु हुआ। यहां के पार्षद शैलेन्द्र वर्मा ने नाली बनने की फोटो भी डाली थी। गुलाम हुसैन परवा गांव में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य शुरू भी हो गया था। लोग इस बात की चर्चा करने लगे की पार्षद कोटे का अभी तक कोई टेंडर हुआ तो काम कैसे शुरू हो गया है। इसकी शिकायत नगर निगम में की गई है। शिकायत के बाद आनन-फानन नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों ने निर्माण कार्य फिलहाल बंद करा दिया।

पहले भी होता रहा यह खेल

लखनऊ नगर निगम में पहले भी ऐसे मामले आए हैं जिसमें सड़क का टेंडर होने से पहले उसका निर्माण करा दिया जाता है। इस मामले में ठेकेदार से लेकर नगर निगम के इंजीनियर और स्थानीय पार्षद की भूमिका रहती है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button