Nodal officer inspected the centers in Pratapgarh | प्रतापगढ़ में नोडल अधिकारी ने केंद्रों का किया निरीक्षण: कर्मचारियों का आईडी कार्ड किया चेक, 5000 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा – Pratapgarh News

प्रतापगढ़ में पुलिस भर्ती परीक्षा के 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तीसरे दिन की दूसरी पाली में नोडल अधिकारी ने मथुरा प्रसाद इंटर कॉलेज रानी राजेश्वरी कुमारी इंटर कॉलेज समेत कई परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। केंद्र पर तैनात अधिकारी और पुलिस कर्मियो
.
प्रतापगढ़ में पुलिस भर्ती परीक्षा 11 परीक्षा केंद्र पर के तीसरे दिन की दूसरी पाली में नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय एटीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा प्रयागराज जोन अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत मथुरा प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज रानी राजेश्वरी कुमारी इंटर कॉलेज एमडीपीजी कॉलेज राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। तैनात पुलिस कर्मियों का आईडी भी चेक किया।
कर्मचारियों को किया ब्रीफ
नोडल अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बायोमेट्रिक की जांच कर रहे शिक्षकों आईकार्ड भी चेक किया। उसके बाद जारी गाइडलाइन के तहत संबंधित को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उसके बाद जिला कोषागार का भ्रमण कर मौजूद कर्मचारियों को ब्रीफ भी किया।

वह दूसरी पाली की परीक्षा में करीब 5000 अभ्यर्थी पुलिस भर्ती परीक्षा दे रहे हैं। पुलिस लाइन में बने सीसीटीवी कंट्रोल से 11 परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। अगर किसी प्रकार की अफवाह फैलते हैं तो उसे तत्काल खंडित किया जाएगा और संबंधित कार्रवाई की जाएगी। यहां अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। जिसमें आने जाने के परिवहन और रुकने के लिए ठहरने की व्यवस्था शामिल है।