Politics of employment for by-election | उप चुनाव के लिए दौड़ी रोजगार एक्सप्रेस: उप चुनाव वाली दस सीटों पर लगाए जा रहे रोजगार मेले, अब 17 हजार युवाओं को मिली नौकरी – Milkipur News
लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में भाजपा की हार में रोजगार बड़ा मुद्दा रहा है। भाजपा की ओर से की गई समीक्षा में सामने आया कि बेरोजगारी के मुद्दे के कारण युवाओं ने पार्टी को अपेक्षित समर्थन नहीं दिया। लोकसभा चुनाव में हुई चूक को प्रदेश सरकार ने सुधारना शुर
.
उप चुनाव के लिए 17 अगस्त को अंबेडकर नगर के कटेहरी से रोजगार मेले की शुरुआत हुई है। सीएम योगी ने खुद कटेहरी में रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र वितरित किए। 18 अगस्त को अयोध्या और 22 अगस्त को मुजफ्फरनगर में रोजगार मेला का आयोजन किया था। इनमें 17 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
27 अगस्त को मैनपुरी, 28 अगस्त को अलीगढ़, एक सितंबर को मिर्जापुर और 2 सितंबर को मुरादाबाद में रोजगार मेले का आयोजन रखा गया है। मैनपुरी और मिर्जापुर में 5-5 हजार तो अलीगढ़ और मुरादाबाद जिले में 10-10 हजार सहित कुल तीस हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। चारों जिलों में देश की प्रतिष्ठित 50-50 कंपनियां शामिल हो रही हैं। कंपनियां साक्षात्कार के बाद युवाओं को जॉब ऑफर करेगी। प्रत्येक जिले में एक-एक हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए जाएंगे।
दो करोड़ से अधिक नौकरियां दी
प्रदेश सरकार का दावा है कि बीते साढ़े सात साल में योगी सरकार ने दो करोड़ से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया है। वहीं साढ़े छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी है। 3.75 लाख से अधिक युवाओं को संविदा नौकरी से जोड़ा गया है।
प्रशिक्षित युवाओं को मिल रहा रोजगार
प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। मैनपुरी के करहल में नरसिंह इंट कॉलेज में और अलीगढ़ के गुरुकुल पब्लिक स्कूल, सोमना रोड, खैर,में रोजगार मेला का आयोजन होगा। दोनों स्थानों पर रोजगार मेला सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगा।
इन क्षेत्रों में मिला रोजगार
रोजगार मेले में नौजवानों को मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम, हेल्थकेयर, कंस्ट्रक्शन और आईटी जैसे सेक्टर में जॉब ऑफर किए गए।
दो लाख सरकारी नौकरियां देगी सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि प्रदेश सरकार अगले दो साल में दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निकलने वाली सरकारी नौकरियों में यहां के युवाओं को बढ़चढ़ कर भाग लेना होगा।