उत्तर प्रदेश

Two people including a teenager died due to electric shock in Pratapgarh | प्रतापगढ़ में करंट से किशोर समेत दो की मौत: केबल काटते हुए युवक की गर्दन पर चिपका तार, फर्राटा लगाते हुए चिपका किशोर – Pratapgarh News

प्रतापगढ़ में दो युवकों को करंट लगने से मौत हो गई। प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र के महमदापुर गांव निवासी विजय प्रकाश दुबे का 28 वर्षीय बेटा अभिषेक कुमार दुबे ऊर्फ आलोक के घर की केबल कट गई थी।

.

वह शनिवार रात नौ बजे केबल में टेप लगा रहा था। तभी उसे करंट का झटका लगने पर अभिषेक छत पर गिर पड़ा। इस दौरान केबल उसकी गर्दन पर गिरकर चिपक गया। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सूचना पर पहुंचे गड़वारा चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आलोक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।

दूसरा हादसा

आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के उदईशाहपुर में गलशेर का 17 साल का बेटा अयान शनिवार फर्राटा पंखा का तार जोड़ रहा था। इस दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गया। जमीन पर गिरते ही परिजन आनन फानन में उसे सीएचसी अमरगढ़ ले आए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अयान दो भाइयों में छोटा था।

उसे दो बहनें भी हैं। देहात कोतवाली क्षेत्र के सिपाह महेरी गांव में शनिवार सुबह 49 वर्षीय शिवकुमार घर में ही करंट की चपेट में आने से झुलस गया। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई। पहले पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार करते हुए परिजन शव लेकर घर चले आए

ये अयान की फाइल है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button