उत्तर प्रदेश

Police recruitment exam.. shoes, socks, belts were removed, ears were also checked | पुलिस भर्ती परीक्षा..जूते-मोजे, बेल्ट उतरवाईं, कान भी चेक किए: गड़बड़ी रोकने को चौकस है पुलिस, मुरादाबाद में 26 केंद्रों पर चल रही परीक्षा – Moradabad News

रात में स्टेशन पर मिले तो चाय पिलाई और सुबह परीक्षा केंद्र पर पूरी तरह स्कैन करके ही एंट्री दी। पुलिस भर्ती परीक्षा में पुलिस एक तरफ अभ्यर्थियों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रख रही है तो दूसरी ओर परीक्षा में कोई भी गड़बड़ी रोकने के लिए अभ्यर्थियों को

.

मुरादाबाद में 26 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा चल रही है। इन केंद्रों पर हर पाली में 11000 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा के तीसरे दिन रविवार को अभ्यर्थियों की सघन जांच की गई। कई चरणों की जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री दी गई। अभ्यर्थियों के जूते-मौजे उतरवा लिए गए। उनकी बेल्ट भी चेक की गई। यहां तक कि कानों को भी चेक किया गया। डिवाइस होने की आशंका में मेटल डिटेक्टर से भी अभ्यर्थियों की ढंग से जांच की गई। इसके बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में एंट्री मिली।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button