उत्तर प्रदेश

50 thousand candidates will appear for the exam in Kanpur today | कानपुर में 50 हजार अभ्यर्थी आज देंगे परीक्षा: कड़े सुरक्षा घेरे में कराई जाएगी परीक्षा, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एग्जाम सेंटर तक पहुंचाए गए पेपर – Kanpur News

परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात पुलिस फोर्स।

कानपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को भी 50 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए विभिन्न जिलों से आएंगे। सेंट्रल स्टेशन व बस अड्डों पर लगातार भीड़ बनी हुई है। वहीं, परीक्षा केंद्रों के बाहर में भी देर रात से अभ्यर्थी आने शुरू हो

.

परीक्षा केंद्र पर कड़ी सुरक्षा में पहुंचाए जा रहे पेपर

पिछली बार पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद इस बार किसी भी तरह की सरकार लापरवाही नहीं बरतने देना चाह रही हैं। कड़ी सुरक्षा घेरे में एग्जाम को संपन्न कराया जा रहा है। वहीं, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पेपपरों को हर एग्जाम सेंटर तक पहुंचाया जा रहा है।

परीक्षार्थियों के पेन तक की संघन तलाशी ली जा रही है।

3 लेयर में है सुरक्षा
परीक्षा केंद्रों में 3 लेयर सुरक्षा के बीच पेपर कराए जा रहे हैं। किसी भी तरह की कोई नकल सामग्री न ले जा पाए, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। महिलाओं को कान की बाली, बालों की चिमटी, चूड़ी, बैंड, स्मार्ट घड़ी तक पहन कर नहीं जाने दिया जा रहा है।

वहीं, लड़कों को भी स्मार्ट घड़ी, हाथों में किसी भी प्रकार का धागा, धूप का चश्मा, किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जाने दी जा रही हैं। चेकिंग के दौरान उनके कानों को भी अच्छे से परखा जा रहा है, ताकि कोई कान में डिवाइस लगाकर न पहुंच जाए।

हर एक दस्तावेज की जांच सेंटर पर ही की जा रही है।

हर एक दस्तावेज की जांच सेंटर पर ही की जा रही है।

सबसे पहले परीक्षा केंद्र के मेन गेट पर तलाशी ली जा रही हैं। इसके बाद अंदर उनके आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही हैं, फिर क्लास रूम के अंदर जाने से पहले उनकी तलाशी हो रही हैं। इसके बाद क्लास के अंदर भी कभी भी किसी की तलाशी ली जा रही हैं। परीक्षार्थियों ने कहा कि जिस तरह से सख्ती दिख रही है उससे उम्मीद तो ये ही है कि इस बार पेपर लीक नहीं होगा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button