उत्तर प्रदेश

13 roads of Ambedkar Nagar will be rejuvenated | अम्बेडकरनगर की 13 सड़कों का होगा कायाकल्प: मंडी समिति से मिली मंजूरी, 50 हजार से ज्यादा आबादी को मिलेगा लाभ – Ambedkarnagar News

अम्बेडकरनगर में कटेहरी विकासखंड की खराब हो चुकी 13 सड़कों की जल्द मरम्मत होगी। इसमें करीब साढ़े तीन करोड़ रूपए लगेगा। इन सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। मंजूरी मिलने के बाद निर्माण शुरू होगा। इसके बन जाने से करीब 50 हजार आबादी को

.

खस्ताहाल हुई 13 सड़कों का होगा कायाकल्प, मंडी समिति से मिली मंजूरी

एमएलसी हरिओम पांडेय ने कई प्रमुख सड़कों का प्रस्ताव मंडी परिषद को सौंपा था। अब मंडी परिषद द्वारा 13 सड़कों की मरम्मत कराए जाने की तैयारी है। विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए भेज दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही इसकी मंजूरी मिलने के बाद इन सड़कों के मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा। इन सड़कों की मरम्मत हो जाने से करीब 50 हजार आबादी को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। इससे न सिर्फ यातायात सुचारु होगा। बल्कि गड्ढे की चपेट में आकर अनियंत्रित होने व हिचकोले खाने वाले वाहनों को भी निजात मिलेगी।

इन सड़कों की होगी मरम्मत

जिन सड़को का मरम्मत होना हैं, उनमें कटेहरी बाजार से बरवां तक, त्रिलोकपुर महापारा सम्पर्क मार्ग, तिवारीपुर से बड़ेरिया मार्ग, भिखारीपुर से श्रवणक्षेत्र मार्ग, सेहरा जलालपुर सम्पर्क मार्ग, पंचमदास कुटी रामबाबा सम्पर्क मार्ग, खड़सा संपर्क मार्ग, मदनगढ़ से तमसा नदी संपर्क मार्ग, निनामपुर से इमिलिया संपर्क मार्ग, उमरावॉ झनका संपर्क मार्ग, लोहझरा से रामबाबा संपर्क मार्ग, नरायनपुर संपर्क मार्ग व हरदोपुर संपर्क मार्ग का मरम्मत कराया जाएगा। सहायक अभियंता देश राज ने बताया कि कटेहरी विकास खंड से जुड़ने वाली 13 सड़कों का प्रस्ताव भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही काम शुरू कराया जाएगा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button