Son committed suicide after being scolded by his father | पिता की डांट के बाद बेटे ने दी जान: हाथरस का युवक मथुरा की यूनिवर्सिटी में पढ़ता था, फंदे से लटका मिला शव – Hathras News

हाथरस के कस्बा सादाबाद में सलेमपुर रोड पर आज एक युवक ने पिता से कहासुनी के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया और पुलिस को इस बारे में सूचित नहीं किया। हाथरस के कस्बा सादाबाद निवासी एक
.
उनका 20 साल का बेटा मथुरा की एक यूनिवर्सिटी में छात्र था। रक्षाबंधन पर वह अपने घर पर आया था। बताते हैं कि उसके पिता ने उसे फिर पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी में जाने को कहा तो इसी बात पर उसकी अपने पिता से कहासुनी हो गई। इस पर उसके पिता ने उसे फटकार दिया। इसी फटकार से नाराज होकर युवक ने कारखाने में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
कर्मचारियों ने जब उसका शव लटका देखा तो इसके बारे में परिवार के लोगों को सूचित किया।परिवार के लोग वहां आ गए और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी और शव को नीचे उतार लिया। इसके बाद परिवार के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।