Akbarnagar displaced met LDA secretary | अकबरनगर विस्थापित एलडीए सचिव से मिले: आरोप लगाया कि वीसी के आदेश के बाद भी बसंतकुंज में योजना के फ्लैट सही नहीं हुए – Lucknow News

अकबरनगर से विस्थापित लोगों ने शुक्रवार को एलडीए सचिव से मुलाकात की। इस दौरान बताया गया कि वीसी ने बसंतकुंज योजना का निरीक्षण किया था। वहां खराब फ्लैट को सही करने का आदेश दिया था।
.
उसके बाद भी कोई काम नहीं हो पाया है। इमरान रजा औ दिनकर कपूर के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि एलडीए वीसी ने खुद जाकर बसंत कुंज में बने मकानों की दुर्दशा को देखा था। कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया था कि वह दस दिन में इसकी मरम्मत कराए लेकिन अभी तक वहां कार्य शुरू नहीं किया गया।
सचिव ने कहा कि काम हो रहा है
एलडीए सचिव ने बताया कि मरम्मत का कार्य हो रहा है और इसके लिए एलडीए की तरफ से मॉनिटरिंग कमेटी भी बनाई गई है। फिर भी मकानों में टूट-फूट की शिकायत है तो उसकी सूची बनाकर देंगे तो एक हफ्ते में वहां निर्माण कार्य करा दिया जाएगा।
सचिव ने कहा कि प्रदूषित पानी की समस्या का तत्काल समाधान होगा और आवासों में बनी हुई टंकियां को साफ करा ब्लीचिंग पाउडर डालकर उनको ढक्कन से बंद किया जाएगा।
परिवहन के लिए बसों का संचालन किया जाए
प्रतिनिधि मंडल द्वारा उठाई गई राशन की दुकान और परिवहन के लिए अतिरिक्त बसों की मांग की गई। इसपर एलडीए का कहना था कि प्रशासन कि राशन की दुकान वाले को बसंत कुंज योजना में एक मकान अलॉट कर दिया गया है। वहीं से राशन का वितरण होगा। बसों की संख्या भी बढ़ाए जाने का आदेश हो चुका है।
संयुक्त परिवार को एक साथ दिया जाए मकान
संयुक्त परिवारों के लोगों के मकान दूर-दूर की जगह एक साथ देने की मांग की गई। एलडीए का कहना था कि शीघ्र व्यवस्थित करने की कार्रवाई भी की जाएगी। बसंत कुंज योजना में बच्चों के शिक्षा से वंचित होने के सवाल को उठाने पर कहा कि विद्यालय के संबंध में भी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है।
एलडीए सचिव ने कहा कि प्रशासन वहां के लोगों की समस्याओं के प्रति चिंतित है और अन्य कोई भी समस्या संज्ञान में लाई जाएगी तो उसका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में ओमप्रकाश कश्यप, जितेंद्र यादव, विनोद चौहान, अतुल चौहान, उमा यादव, रंजीता गौतम, लक्ष्मी, संध्या आदि लोग शामिल रहे।