उत्तर प्रदेश

Robbery incident at the house of a thread trader in Meerut | मेरठ में धागा कारोबारी के घर डकैती कांड: वारदात कर हापुड़ अड्डे की ओर भागे बदमाश, बाइकों पर लगे थे फर्जी नंबर – Meerut News

मेरठ में सपा विधायक रफीक अंसारी के रिश्तेदार धागा कारोबारी के घर पड़ी डकैती के मामले में पुलिस की जांच जारी है। आसपास के सीसीटीवी में बदमाश धागा कारोबारी के घर से निकलकर बाइकों से हापुड़ अड्‌डा की तरफ भागे। इसके बाद नौचंदी इलाके की गलियों में चले गए। ब

.

पुलिस की 4 टीमें जांच में जुटी

बुधवार रात जाकिर कालोनी चौकी के पास उमर नगर में धागा कारोबारी शादाब के घर डकैती पड़ी थी। इसकी जांच में पुलिस की 4 टीमें, सर्विलांस टीमें भी लगी हैं। गुरुवार को पुलिस टीमें सारे दिन आसपास के इलाकों में पूछताछ कर सीसीटीवी चैक करती रही। फुटेज के आधार पर पुलिस तिरंगा गेट तक बदमाशों के पीछे गई। इसके बाद बदमाश गलियों में चले गए, जहां उनको पुलिस नहीं खोज पाई है।

5 बाइकों पर आए थे 9 बदमाश
बदमाश 5 बाइकों पर सवार होकर धागा कारोबारी के यहां वारदात करने आए थे। उनकी बाइकों पर जो नंबर लगे थे वो पुलिस जांच में फर्जी निकले हैं। सीसीटीवी में 9 बदमाश 3 बाइकों पर आते दिखे हैं। सभी ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था।
पुलिस चैकिंग में भी बच गए

जब बदमाश दुकान के रास्ते घर में घुसे उस वक्त पुलिस चैकिंग चल रही थी। इसके बाद भी बदमाश वारदात कर चले गए। बदमाशों ने कारोबारी के बेटे अरहम को गन प्वाइंट पर लिया और वारदात को अंजाम दिया। 9 में से 2 बदमाशों के चेहरे खुले थे। ये दोनों बदमाश कारोबारी के बेटे अरहम को साथ लेकर शादाब के घर में घुस गए। उसके बाद पीछे से 7 बदमाश आए। 6 बदमाश घर के अंदर चले गए, 3 बदमाश घर के बाहर सड़क पर मूवमेंट करते रहे।

बेटे को गनप्वाइंट पर लेकर घर में घुसे थे
6 बदमाशों ने अरहम के बाद शादाब को भी गनप्वाइंट पर लिया। उसके बाद शादाब की पत्नी शबाना, पिता मकसूद, मां सईदा, बेटी दीमिया और अलीजा, भाई शाह फैसल उसकी पत्नी अरसी और दो बच्चों को एक कमरे में बंधक बना लिया।

बाइकों पर फर्जी नंबर प्लेट
सीसीटीवी फुटेज से सामने आया कि बदमाश पांच बाइकों पर सवार होकर हापुड़ अड्डे की तरफ जा रहे थे। तीन बाइकों पर फर्जी नंबर लगे हुए थे, जबकि दो बाइकों के नंबर पर टेप लगाकर ढका हुआ था। पुलिस मान रही है कि दो बदमाश बाहर के हो सकते है। बाकी बदमाश मेरठ के ही रहने वाले है, जो पुलिस को गुमराह करने के लिए नौचंदी की तरफ गए है। बदमाश लिसाड़ीगेट एरिया के ही रहने वाले है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button