Police recruitment exam from today in Jhansi | झांसी में आज से पुलिस भर्ती परीक्षा: 27 केंद्रों पर दो पालियों में 21 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे, 5 दिन होगा एग्जाम – Jhansi News

झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात को पढ़ाई करता अभ्यर्थी। बाकी अभ्यर्थी सो रहे हैं।
झांसी में आज यानी शुक्रवार से पुलिस की आरक्षी भर्ती परीक्षा शुरू हो रही है। इसके लिए 27 केंद्र बनाए गए हैं। यहां दो पालियों में लगभग 21 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके बाद 24 व 25 अगस्त और 30 व 31 अगस्त को भी दो पालियों में 21-21 अजार अभ्यर्थी शामिल
.
परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं। एग्जाम देने के लिए गुरुवार रात को ही अभ्यर्थी झांसी पहुंच गए। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी स्टेशन पर ठहरे रहे।
24 अभ्यर्थियों पर दो कक्ष निरीक्षक तैनात
गुरुवार रात को ही अभ्यर्थी झांसी पहुंच गए और स्टेशन के प्लेटफार्म पर सो गए।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का पुन आयोजन किया जा रहा है। पिछली परीक्षा में हुई गड़बड़ी से सबक लेते हुए इस बार कड़े इंतजाम किए गए हैं। झांसी में परीक्षा के लिए 27 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें दो पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
इसके लिए 1400 शिक्षकों की ड्यूटी बतौर कक्ष निरीक्षक लगाई गई है। प्रत्येक 24 अभ्यर्थियों पर दो कक्ष निरीक्षक तैनात रहेंगे। इसके अलावा प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। जबकि, एसडीएम की अगुवाई में छह सचल दल लगातार भ्रमणशील बने रहेंगे।
वायस रिकॉर्डर कैमरे लगाए गए

झांसी स्टेशन पर सोते अभ्यर्थी।
इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी अभ्यर्थियों की निगरानी की जाएगी। कंट्रोल रूम से भी नजर रखी जाएगी। हर कक्ष में वायस रिकॉर्डर वाले कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि कक्ष के भीतर होने वाली हर आवाज को सुना जा सके।
परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गेजेट प्रतिबंधित रहेगें। जांच के दौरान ही इन्हें अलग कक्ष में जमा करा लिया जाएगा। गुरुवार को प्रशासन और पुलिस का अमला परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा।
स्कूलों में पढ़ाई रहेगी प्रभावित

झांसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर हेल्प डेस्क बनाई गई है।
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए इस बार निजी स्कूलों में न तो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और न ही निजी स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा में लगाई गई है। राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। ऐसे में जिन स्कूलों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, वहां तो परीक्षा के दिनों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा अन्य विद्यालयों के शिक्षकों की परीक्षा में ड्यूटी लगी होने की वजह से वहां भी पठन-पाठन का काम प्रभावित रहेगा।
निशुल्क बस, 10 स्पेशल ट्रेन चलाई
अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क सफर की सुविधा दी है। वहीं, रेलवे ने भी परीक्षा के दौरान 31 अगस्त तक 10 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इसके अलावा अपनी नियमित संचालित होने वालीं ट्रेनों का समय बदला है। अब रेलवे के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि अभ्यर्थियों की भीड़ के कारण अन्य ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोग प्रभावित न हों।
इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने झांसी स्टेशन पर चार अधिकारी, वाणिज्य विभाग के 40 कर्मचारी, आरपीएफ, जीआरपी, जिला पुलिस और आरपीएसएफ के जवानों को तैनात किया है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम में भी अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गई है। पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए स्टेशन पर सुरक्षा बलों के साथ ही अन्य यात्रियों के लिए वाणिज्य कर्मी तैनात किए गए हैं।
सहायता बूथ बनाया
परीक्षार्थी और अन्य यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर यात्री सहायता बूथ बनाया है। यहां वाणिज्य और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। यह कर्मी 24 घंटे यहां तैनात रहेंगे। वहीं, स्टेशन के बाहर पुलिस बूथ बनाया गया है। यहां परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र से लेकर अन्य डिटेल जान सकेंगे।