Anti-theft street LED lights will be installed in Lucknow from October | लखनऊ में अक्टूबर से लगेगी एंटी थेप्ट स्ट्रीट एलईडी लाइट: पोल से स्ट्रीट लाइट निकलते ही सायरन बजेगा, चोरों से लाइटों को बचाने के लिए नगर निगम ने लिया फैसला – Lucknow News

लखनऊ में अब स्ट्रीट लाइट चोरी नहीं होगी। 15 सितंबर से शहर में एंटी थेप्ट स्ट्रीट एलईडी लाइट लगनी शुरू होगी। नगर निगम ने इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया तेज कर दी है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसको 10 हजार जगहों पर लगाया जाएगा। उसके बाद धीरे – धीरे पूरे शहर
.
दरअसल, पिछले साल वृंदावन इलाके में करीब 900 लाइट चोरी हो गई थी। उसके अलावा शहर के अलग – अलग वार्ड में लाइट चोरी की सूचनाएं आती रहती है। ऐसे में एंटी थेप्ट स्ट्रीट एलईडी लाइट लगाने का फैसला किया गया है। इसके लिए नगर निगम से 5 करोड़ रुपए का बजट जारी हो गया है। पहले 5 हजार लाइट आएंगी। उसके बाद भी फिर 5000 लाइट लगेगी। ऐसे में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शहर में कुल 10 हजार लाइट लगाई जाएगी।
10 हजार रुपए की कीमत
एक लाइट की कीमत करीब 5 हजार रुपए के करीब है। अधिकारियों का कहना है कि अलग – अलग सप्लाई कंपनियों से बात हो रही है। इसमें जो सबसे कम रेट पर बेहतर लाइट देगा उसको ऑर्डर देने की तैयारी है। कोशिश है कि थोक में ऑर्डर देने से लाइट सस्ती पड़े। लखनऊ में करीब 4 लाख से ज्यादा स्ट्रीट लाइट शहर के अलग – अलग वार्ड और मुख्य मार्ग पर लगे है। हालांकि जिस कंपनी ने लाइट लगाया था उसने काम छोड़ दिया है। ऐसे में नई लाइट लगनी भी बंद है। अब पार्षद कोटे के बजट से ही वार्ड में लाइट लग रही है।
लाइट निकालने पर सायरन बजने लगता है
आरआर विभाग के चीफ इंजीनियर मनोज लांबा ने बताया कि एंटी थेप्ट स्ट्रीट एलईडी स्ट्रीट लाइटों में सायरन लगा रहेगा, जिसे कंट्रोल पैनल से जोड़ा जाएगा। इसके लिए खंभे में एक बॉक्स भी लगाया जाएगा। जैसे ही कोई स्ट्रीट लाइट खंभे से निकालने की कोशिश करेगा सायरन बजने लगेगा। जिससे स्ट्रीट लाइट चोरी नहीं होंगी। नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग ने नई स्ट्रीट लाइटें खरीदने के लिए टेंडर भी निकाल दिया है। अगले महीने से स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
मनोज लांबा ने बताया कि अभी दो बार टेंडर निकाला गया है लेकिन किसी कंपनी ने अप्लाय नहीं किया है। उम्मीद है कि टेंडर फाइनल होने के 15 दिन उसको ऑर्डर दे दिया जाएगा। उसके करीब 15 से 20 दिन बाद सप्लाई होगी। ऐसे में अक्टूबर से पहले इसके लगने की संभावना कम है।