उत्तर प्रदेश

People of Jatav community reached Collectorate in Meerut | मेरठ में कलेक्ट्रेट पहुंचे जाटव समाज के लोग: आरक्षण में उपवर्गीकरण को लेकर दिया ज्ञापन, भारतीय बौद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष ने वाल्मीकि समाज पर दिया विवादित बयान – Meerut News

मेरठ में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति के आरक्षण में उपवर्गीकरण के फैसले के समर्थन में वाल्मीकि समाज हैं। वहीं जाटव समाज फैसले का विरोध कर रहा है। उन्होंने विरोध जताते हुए आज भारत बंद का ऐलान भी किया है। भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष ज्ञाप

.

जाटव समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया विरोध
भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष आरपीएस हरित ने कहा कि अनुसूचित जाति के आरक्षण में उपवर्गीकरण का फैसला गलत हैं। वे सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को अनुसूचित जाति और जनजाति के पूर्व प्रदत्त आरक्षण में एडिशन डिलीशन और मॉडिफिकेशन का कोई अधिकार नहीं हैं।

जाटव समाज ने फैसले का विरोध किया

जाटव समाज ने फैसले का विरोध किया

वाल्मीकि समाज आज देंगे ज्ञापन
भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि वाल्मीकि समाज का बड़ा तबका अभी भी अशिक्षित है। उन्हें आरक्षण के उपवर्गीकरण का ज्ञान नहीं हैं। अध्यक्ष के बयान के बाद वाल्मीकि समाज में आक्रोश है। उनका कहना है कि जाटव समाज खुद को शिक्षित मानता है। अब ऐसे में यदि सरकार उनके पिछड़े हुए भाइयों को अपना हक दे रही है तो उन्हें कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। वे इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी देंगे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button