उत्तर प्रदेश

SP transferred 25 sub-inspectors including one inspector | एसपी ने किए एक निरीक्षक समेत 25 उपनिरीक्षकों के तबादले: हटाए गए बड़गांव चौकी इंचार्ज सोम प्रताप, संजीव वर्मा बनाए गए प्रभारी डीसीआरबी – Gonda News

गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा देर रात जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए एक निरीक्षक समेत 25 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करते हुए बड़गांव चौकी इंचार्ज सोम प्रताप को हटाते हुए थाना खोडारे में तैनाती दी गई

.

निरीक्षक राजकुमार सरोज को प्रभारी ए. एच. टी.यू बनाया गया है। उपनिरीक्षक प्रदीप गंगवार को चौकी प्रभारी सोनी गुमटी, सुनील कुमार का थाना उमरीबेगमगंज, अवनीश शुक्ला का थाना इटियाथोक, गजेंद्र पांडे को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कोतवाली देहात, संजीव वर्मा को प्रभारी डीसीआरबी, सुनील कुमार पाल को चौकी प्रभारी जिगना, अरुण कुमार को चौकी प्रभारी न्यायालय थाना कोतवाली नगर, उपेंद्र यादव को चौकी प्रभारी भानपुर थाना तरबगंज बनाया गया है।

वहीं उपनिरीक्षक सुभाष विश्वकर्मा का थाना तरबगंज, धीरेंद्र सिंह का थाना छपिया, सुनील कुमार वर्मा का थाना उमरीबेगमगंज, प्रशांत गुप्ता का थाना छपिया, सावन कुमार सिंह का थाना कोतवाली देहात, राकेश पांडेय का थाना कोतवाली नगर,प्रदीप सिंह सेंगर का थाना मनकापुर, योगेंद्र सिंह का थाना मोतीगंज,सूबेदार यादव का महिला थाना, मुन्नीलाल सिंह का थाना नवाबगंज, मृत्युंजय तिवारी का थाना धानेपुर,राम दशरस यादव का थाना वजीरगंज, सुशील कुमार पांडेय का थाना कोतवाली देहात, अमरनाथ पांडे का थाना मनकापुर और राम आसरे यादव का थाना तरबगंज में तबादला किया गया है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button