उत्तर प्रदेश

Call of the traders of Kashi on the incident of Bangladesh | बांग्लादेश की घटना पर काशी के व्यापारियों का आह्वान: बनारस बंद का किया ऐलान,कल नहीं खुलेंगी दुकानें – Varanasi News

बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हिंसा के विरोध में व्यापार मंडलों ने गुरुवार को बनारस बंद का आह्वान किया है। हिन्दू रक्षा समिति की ओर से 22 अगस्त को आक्रोश रैली के समर्थन में पिपलानी कटरा स्थित एक बैंक्वेट हॉल में मंगलवार को हुई व्यापार मंडलों की बैठक

.

कल निकालेंगे आक्रोश रैली

साड़ी, जरी, दवा, रेडीमेड कपड़े, गल्ला, सराफा, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि उत्पादों के प्रतिष्ठान गुरुवार को बंद रखने का निर्णय हुआ। इसके साथ ही बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में हिन्दू रक्षा समिति की ओर से 22 अगस्त को शाम 4 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से भारत माता मंदिर तक आक्रोश रैली निकाली जाएगी।

काशी के व्यापार मंडल ने की बैठक।

व्यापार मंडलों ने जताई सहमति

दर्जनभर से ज्यादा व्यापार मंडलों ने इस मुद्दे पर एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन पर भी सहमति जताई है। व्यापार मंडलों ने जिले के सभी व्यापारियों से गुरुवार को प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है। वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत के अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरि ने कहा कि पड़ोसी देश में हिन्दुओं पर जिस तरह अत्याचार हो रहा है। उससे व्यापारियों में गहरा आक्रोश है। बैठक में सभी व्यापार मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री शामिल हुए और बांग्लादेश के हालात पर आक्रोश जताया।

यह लोग बैठक में रहे उपस्थित

महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष राकेश जैन, वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सिंह बिल्लू, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने बनारस बंद पर सहमति जताई।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button