Controversy over possession of Waqf land in Saharanpur | सहारनपुर में वक्फ की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद: कब्जे के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं, कोर्ट में चल रहा है मुकदमा – Saharanpur News

सड़क पर खड़े होकर हंगामा करते हुए महिलाएं।
सहारनपुर में जमीन के विवाद को लेकर महिलाएं सड़कों पर उतर आई। महिलाओं ने जमीन के कब्जे के विरोध में हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एक पक्ष को शांत किया। महिलाओं का आरोप है कि एक पक्ष के लोग वक्फ की जमीन पर कब्जा
.
विवादित जमीन पर डाला जा रहा था लेंटर
थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज रोड पर बॉम्बे पैलेस के सामने जमीन पर कई सालों से विवाद चल रहा है। ये संपत्ति वक्फ की बताई जा रही है। मंगलवार को इस जमीन पर लेंटर डालकर कब्जा करने की गई। आसपास की महिलाएं इकट्ठा हो गई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर विरोध किया। महिलाओं के हंगामा सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। फिलहाल फोर्स तैनात है।
कोर्ट में चल रहा मुकदमा
महिलाओं का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग वक्फ की जमीन को कब्जाने की कोशिश कर रहा है। पिछले वर्ष भी जमीन पर कब्जा करने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके करीब 25 लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए थे। वक्फ की जमीन लिखित रूप में मदरसा ताआलीमुल कुरान को मस्जिद या मदरसा बनाने के लिए दान में दी गई थी। इस जमीन को लेकर लगातार विवाद चलता आ रहा है। हैरानी की बात है कि कोर्ट में मुकदमा चलने के बाद भी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है।
मुकदमे के पैरोकार ने ही बदल लिया पाला
महिलाओं का कहना है कि पंचायत की ओर से सुब्हान अली को पैरोकार नियुक्त किया गया था। 2011 से वो लगातार पैरोकार करता आ रहा है। आरोप है कि 2021-22 में सुब्हान अली ने पैसों के लालच में पाला बदल लिया और वो विपक्षियों के साथ जाकर मिल गया। विपक्ष के लोगों ने जमीन को औने-पौने दाम में अपने बेटे नोमान और अपने रिश्तेदार इरशाद के बेटे सैफुल्ला के नाम करा ली।
पुलिस की शह पर कब्जे का आरोप
महिलाओं का आरोप है कि विवादित पंचायती जमीन पर सुब्हान अली एंड कंपनी ने पुलिस की शहर पर कब्जे और निर्माण का करने का प्रयास किया है। एक साल पहले भी ऐसा ही किया गया था। जिसके बाद दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था। फिलहाल मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी रोहित सजवान ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया है। मामले में इंस्पेक्टर और दरोगा को फटकार लगाई है।
बिना नक्शा पास कराए हो रहा निर्माण
लोगों कहना है कि ये पूरा विवाद 50 गज टुकड़े का है। ये जमीन मुख्य मार्ग पर है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। जिसको कब्जाने के लिए ये पूरा प्रयास कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, बिना नक्शा पास कराए ही भवन का निर्माण किया जा रहा है। अवैध निर्माण को लेकर एसडीए ने नोटिस भी जारी किया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।