Barabanki police caught inter-district auto lifter gang | बाराबंकी पुलिस ने पकड़ा अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गिरोह: 5 चोरी की बाइक बरामद, तीन गिरफ्तार – Barabanki News

बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने क्षेत्राधिकार आलोक कुमार पाठक के नेतृत्व में तीन अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टरों के गिरोह
.
गिरफ्तारी का पूरा मामला
मामला बाराबंकी के रामनगर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। यहां पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार के निर्देश पर रामनगर के क्षेत्राधिकार आलोक पाठक के नेतृत्व में पुलिस ने जफरपुर मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने तीन सक्रिय अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से विभिन्न जनपदों से चोरी की गई पांच मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। बाराबंकी पुलिस के अनुसार, ये अपराधी अन्य जनपद से बाइकों की चोरी करके उन्हें दूसरे जनपद में बेचते थे। पुलिस की इस सफलता से बड़ी मात्रा में चोरी की गईं बाइक की रिकवरी संभव हो पाई है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी ऑटो लिफ्टर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं और पुलिस काफी दिनों से उनकी तलाश कर रही थी। रामनगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन अपराधियों को पकड़ा। पुलिस अब इन अपराधियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर रही है।