उत्तर प्रदेश

SP MP Aditya Yadav spoke on the Kolkata incident | कोलकाता घटना पर सपा सांसद आदित्य यादव बोले: राजनीति न करें केंद्र सरकार, दोषियों को मिले सजा, देश में फैल रही है इसकी आग – Sambhal News

संभल में समाजवादी पार्टी के बदायूं से सांसद आदित्य यादव ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस मामले पर चल रही डॉक्टर की हड़ताल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह भयाभय घटना है। सरकार को इस पर राजनीति करने से अच्छा ह

.

दोषियों को मिले सजा

सपा सांसद आदित्य यादव ने कहा कि कोलकाता घटना को लेकर जो सभी डॉक्टर हड़ताल पर हैं, मैं यही कहूंगा यह बहुत भयाभय घटना थी। सरकार को इस पर राजनीति करने से अच्छा है कि दोषियों को सजा मिले। एक शांति का माहौल बन सके। प्रदेश और देश के अंदर इसका प्रयास करना चाहिए। इसको अगर कंट्रोल समय रहते कर सकती है, तो सरकार कर सकती है। सरकार इसका संज्ञान ले और निश्चित तौर पर डॉक्टर की जो मांग है, उन मांगों को सुना जाए। उनकी मांगों को पूरा किया जाए।

केंद्र सरकार को मामले को देखना चाहिए

सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार आज इसको दोष मढ़ने का काम कर रही है। वहीं उसको प्रयास करना चाहिए, जो पीछे छुटे परिजन है। जो लोग हैं, जो डॉक्टर हैं, उनके अंदर किस तरह से विश्वास बन सके। किस तरह से एक शांति का माहौल हो सके। जहां पर आप देख सकते हैं कि लगातार लोगों को उकसाया जा रहा है। आपस में लड़ाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में मैं समझता हूं कि केंद्र सरकार को इसमें निश्चित देखना चाहिए। गृह मंत्रालय को भी कोई न कोई ठोस कदम उठाने चाहिए।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button