SP put four constables on line duty | एसपी ने चार सिपाहियों को किया लाइन हाजिर: खालिस्तान समर्थक झंडे लहराने वाले युवकों से की थी 1.3 लाख रुपये की वसूली, जांच जारी – Shahjahanpur News

शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के दो युवकों द्वारा इंग्लैंड में खालिस्तान के समर्थन में झंडे लहराने के बाद पुलिसकर्मियों द्वारा 1 लाख 30 हजार रुपये की वसूली का मामला सामने आया है। युवकों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वे खालि
.
पुलिसकर्मियों ने धमकी देकर पैसे लिए इंग्लैंड में पढ़ाई करने गए इन युवकों के सोशल मीडिया पोस्ट से पुलिसकर्मी उनके परिवार तक पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने परिवार को देशद्रोह का आरोप लगाकर वीजा रद्द कराने और जेल भेजने की धमकी दी। इसके बाद, पुलिसकर्मियों ने दबाव डालकर एक युवक के परिवार से 80 हजार रुपये और दूसरे से 50 हजार रुपये ले लिए।
रिश्वत लेने का मामला सामने आने पर जांच शुरू इस मामले की जानकारी जब युवकों के रिश्तेदार बलजीत सिंह को हुई, तो उन्होंने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कराने की मांग की। एसपी ने इस मामले की जांच सीओ पुवायां निष्ठा उपाध्याय को सौंपी। जांच के बाद एसपी ने आरोपित चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
सीओ पुवायां ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर युवकों के परिवार से रुपये लेने का आरोप है। जांच के बाद चार सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट एसपी को सौंप दी जाएगी। एसपी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और इस मामले में सच्चाई सामने आने पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। यह मामला पुलिसकर्मियों की भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है, जिससे विभाग की साख पर सवाल उठ रहे हैं।