A youth from another community vandalised the temple | दूसरे समुदाय के युवक ने मंदिर में की तोड़फोड़: बिजनौर में ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, FIR – Bijnor News

बिजनौर के कोतवाली क्षेत्र के गांव शादीपुर डल्ला में देवता स्थल पर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। एक अन्य समुदाय के युवक के ऊपर मंदिर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दि
.
ग्रामीणों की भावनाएं आहत, आरोपी गिरफ्तार घटना रविवार देर रात की है। गांव के धर्मपाल सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शादीपुर डल्ला के देवता स्थल पर सभी हिंदू समुदाय के लोग पूजा-अर्चना करते हैं। रात में देवता स्थल से तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दी, जिस पर ग्रामीण वहां पहुंचे। मौके पर गांव के ही रहने वाले शाहनवाज को तोड़फोड़ करते हुए देखा गया। ग्रामीणों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह गाली-गलौज करते हुए जंगल की ओर भाग गया।
इस घटना से देवता स्थल क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे हिंदू समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुईं। गांव में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है।
पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा तहरीर के आधार पर पुलिस ने शाहनवाज के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल उदय प्रताप ने बताया कि आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।